Jobs in Google: कई लोगों का सपना होता है कि वह गूगल जैसी बड़ी कंपनी में काम करे, हालांकि हर किसी को मौका नहीं मिल पाता है. काफी प्रयास और मेहनत के बाद किसी-किसी को यह अवसर मिलता है. इसी कड़ी में बिहार के एक छोटे से गांव के रहने वाले अभिषेक कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से प्रयास कर इस मुकाम को हासिल कर लिया है. अभिषेक जमुई के झाझा प्रखंड क्षेत्र के जामूखरैया के रहने वाले हैं. फिलहाल वह अपने परिवार के साथ झाझा में ही रहते हैं लेकिन बहुत जल्द गूगल ऑफिस में काम करने जाने वाले हैं.


पहली नौकरी अमेजन में... अब गूगल में सिलेक्शन


अभिषेक के पिता इंद्रदेव यादव जमुई सिविल कोर्ट में वकील हैं. उनकी मां मंजू देवी के गृहिणी हैं. बेटे की इस उपलब्धि पर मां ने कहा कि वह बहुत गर्व महसूस कर रही हैं. पिता ने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है. बता दें कि अभिषेक ने पटना एनआईटी से 2022 में बीटेक (कंप्यूटर साइंस में) किया है. इसके बाद पहली नौकरी अमेजन में मिली. अब गूगल में सिलेक्शन हुआ है. 


ऑफर से ज्यादा गूगल में काम करने की है खुशी


गूगल में नौकरी मिलने पर अभिषेक ने खुशी जताई है. कहा कि गूगल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में उन्हें नियुक्त किया है. गूगल के लंदन ऑफिस के लिए उन्हें यह ऑफर मिला है. उन्हें पहली बार अमेजन बर्लिन से एक करोड़ आठ लाख के पैकेज पर नौकरी मिली थी. इसके बाद वे दो साल जर्मनी में रहे जहां एक और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी में उन्हें कुछ महीने काम करने का अनुभव मिला. इसके बाद वे गूगल और मेटा जैसी कंपनी के लिए प्रयास करने लगे. फिर उन्हें गूगल से इंटरव्यू के लिए कॉल आया. अभिषेक ने कहा कि अब उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. ऑफर से ज्यादा उन्हें गूगल में काम करने की खुशी है.


पांच राउंड में इंटरव्यू के बाद गूगल में मिला मौका


अभिषेक ने कहा कि गूगल में काम करना उनका लक्ष्य था. टोटल पांच राउंड में इंटरव्यू हुआ है. पांचों राउंड को पार करने के बाद यह मौका मिला है. एक सवाल पर कि जो लोग इस फील्ड में आना चाहते हैं उनके लिए क्या कहेंगे इस पर अभिषेक ने कहा, "उनके लिए मैं कहना चाहूंगा कि लगे रहना जरूरी है. अगर कोई लगातार फोकस करके इस फील्ड में लगा रहे तो जरूरी नहीं कि वो कहां से शुरुआत कर रहा है, ये मायने रखता है कि वो इस फील्ड में कितना प्रयास कर रहा है. अच्छी कोडिंग और डेवलपमेंट स्किल होने के बाद वो किसी भी बड़ी कंपनी में काम कर सकता है."


यह भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में केवी की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, घर का दरवाजा बंद कर परिवार के सदस्य फरार