भागलपुर: बिहार में भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के चहेते विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के बेटे पर जमीन विवाद में फायरिंग करने का आरोप लगा है. इस फायरिंग में कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. घटना बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुसहरी के पास गार्डन हाइट गोपाल मंडल के घर के पास की है. पीड़ितों के मुताबिक विधायक गोपाल मंडल उनकी किसी जमीन पर काफी समय से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार को भी जमीन विवाद में फायरिंग हुई है जिसमें विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल (Ashish Mandal) के साथ गए दिलीप मंडल और धनंजय यादव ने रवि कुमार के सिर में गोली मार दी है. इस घटना में हालांकि कुल मिलाकर चार लोग घायल हुए हैं. वहीं जिसके सिर में गोली लगी है उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.


'गोपाल मंडल दे रहे थे जान से मारने की धमकी'


बताया जाता है कि वर्तमान में जीरोमाइल पेट्रोल पंप के पास गिरिजा प्रसाद सिंह के पुत्र लाल बहादुर सिंह के निजी जमीन पर विधायक गोपाल मंडल बीते 20  दिनों से कब्जा करना चाह रहे थे. इसका विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी गोपाल मंडल की ओर से दी जा रही थी. विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल के साथ गए दिलीप मंडल और धनंजय यादव ने रवि कुमार के सिर में गोली मार दी जिससे  वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन स्थिति नाजुक होने के चलते उसे  डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.


जमीन पर बाउंड्री देने को लेकर हुआ विवाद


स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गोली चलाने से पहले दोनों पक्षों के बीच जमीन पर बाउंड्री देने को लेकर विवाद हुआ जिसमें विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल ने दिलीप मंडल धनंजय यादव के अलावे दर्जनों गुर्गों के साथ दूसरे पक्ष के लोगों से जमकर मारपीट की. घटना में 54 वर्षीय गिरजा प्रसाद सिंह के पुत्र लाल बहादुर सिंह, उनकी पत्नी माधुरी प्रसाद उनके बड़े लड़के वीर बहादुर को सभी ने लाठी-डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. इधर, बीच-बचाव करने आए वीर बहादुर के दोस्त रवि कुमार को दिलीप मंडल और धनंजय मंडल ने माथे में गोली मार दी. घटना सोमवार नौ बजे सुबह की है.


सिटी एसपी बोले जल्द होगी कार्रवाई


इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में औद्योगिक थाना और बरारी थाना की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. इस मामले को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई है जिसमें महिला पुरुष मिलाकर तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं और एक युवक के सिर में गोली मारी गई है.उसकी स्थिति काफी नाजुक है जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. इस मामले को लेकर सिटी एसपी ने कहा इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Janta Darbar: सर! आपका DM नहीं सुनता है… सुनकर चौंके CM नीतीश कुमार, तुरंत लगाया विभाग को फोन