बिहारः गोपाल मंडल की ‘हरकत’ पर बचाव करते दिखे JDU के मंत्री, मृत्युंजय तिवारी ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना
संजय झा ने कहा कि हमारी पार्टी सभ्य आचरण के लिए जानी जाती है और मुझे इसकी जानकारी नहीं है. थोड़ी जानकारी अखबार से मिली है, लेकिन इसमें सच्चाई क्या है ये वही बता सकते हैं.
पटनाः जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal) की अर्धनग्न तस्वीर वायरल होने के बाद जिस पार्टी को कार्रवाई की बात करनी चाहिए वह बचाव कर रही है. दरअसल, शुक्रवार को इस मामले में जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह बात अपने विधायक गोपाल मंडल से करेंगे कि किन परिस्थितियों में ऐसा किया गया है.
संजय झा ने कहा कि हमारी पार्टी सभ्य आचरण के लिए जानी जाती है और मुझे इसकी जानकारी नहीं है. थोड़ी जानकारी अखबार से मिली है, लेकिन इसमें सच्चाई क्या है ये वही बता सकते हैं. कहा कि हमलोग भी उनसे संपर्क कर उनसे मामले की जानकारी जरूर लेंगे. संजय झा ने कहा कि शायद ऐसा हो कि इस तरह करने से ज्यादा मीडिया अटेंशन मिल जाता होगा लेकिन आचरण सही हो ये जरूरी है.
सत्ता के नशे में चूर होकर हो रहा नंगा नाचः आरजेडी
वहीं इस मामले में आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू के विधायक की जो करतूत सामने आई है इससे पता चल रहा है कि किस तरह सत्ता के नशे में चूर विधायक नंगा नाच कर रहे हैं. तेजस राजधानी एक्सप्रेस में हजारों यात्री सफर करते हैं, महिलाएं रहती हैं. ऐसे में अब जेडीयू कब कार्रवाई करती है यह देखना है. इसके पहले भी इन्होंने कई कारनामें किए हैं लेकिन पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की है. पार्टी की तो छवि खराब की है और बिहार की भी बदनामी हुई है. ऐसे ही लोग बिहार को बदनाम कर रही है. उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल किया कि बताएं कार्रवाई कब की जा रही है? यह जनता जानना चाहती है.
गौरतलब हो कि भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें वह ट्रेन में अंडरवियर और गंजी पहनकर घूम रहे हैं. उनपर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप भी लग रहा है. उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
तस्वीर वायरल होने के बाद गोपाल मंडल ने दी है सफाई
तस्वीर सामने आने के बाद जब यह खबर मीडिया में चलने लगी और विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया तो गोपाल मंडल ने सफाई दी. उनका कहना है कि उन्हें लूज मोशन था इसलिए ऐसा हो गया है. कही कि वह जो बोलते हैं सच बोलते हैं. यह पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल ने ऐसा बयान दिया है. आपको बता दें कि इसी साल मई में लॉकडाउन के समय गोपाल मंडल ने भागलपुर में बैरिकेडिंग हटाकर जबरन गाड़ी पास करा लिया था. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने उस समय बयान दिया था, “जिला प्रशासन को गिराने उठाने वाली बैरिकेडिंग लगानी चाहिए. हम जल्दी में थे. मुझे भूख भी लगी थी और बाथरूम भी जाना था.”
बता दें कि बीते गुरुवार की रात पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सफर कर रहे थे. इस दौरान जब ट्रेन पटना से खुली तो सबकुछ ठीक था. ट्रेन के कोईलवर पार करने के बाद विधायक ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. वह ट्रेन में अंडरवियर और गंजी पहनकर घूम रहे थे. इसपर यात्रियों के साथ उनकी कहासुनी भी हुई.
यह भी पढ़ें-
ट्रेन में ‘कैट वॉक’ करने के बाद विवाद बढ़ा तो सफाई देने आए गोपाल मंडल, कहा- लूज मोशन था