Gopal Mandal: PM कैंडिडेट पर गोपाल मंडल का बड़ा बयान, कहा- CM नीतीश ने बनाया है I.N.D.I.A गठबंधन, हम तो कहेंगे...'
I.N.D.I.A Alliance: 'इंडिया' गठबंधन की तरफ से पीएम उम्मीदवारी को लेकर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधा.
![Gopal Mandal: PM कैंडिडेट पर गोपाल मंडल का बड़ा बयान, कहा- CM नीतीश ने बनाया है I.N.D.I.A गठबंधन, हम तो कहेंगे...' Gopal Mandal statement on PM candidate regarding Nitish Kumar name in India alliance Gopal Mandal: PM कैंडिडेट पर गोपाल मंडल का बड़ा बयान, कहा- CM नीतीश ने बनाया है I.N.D.I.A गठबंधन, हम तो कहेंगे...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/7c21cd2affed3f8918919cf36a336cb61704719267116624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, सोमवार को नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने बलबूते पर 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) को तैयार किया है. हम तो कहेंगे नीतीश कुमार को ही प्रधानमंत्री बनना चाहिए. नीतीश कुमार के अलावा 'इंडिया' गठबंधन में कोई भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं है. बिहार में कांग्रेस पार्टी बड़ी पार्टी नहीं है. यहां पर नीतीश कुमार और जेडीयू और आरजेडी बड़ी पार्टी है.
गोपाल मंडल पहले भी कर चुके हैं गुणगान
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार सहित पूरे देश सरगर्मी तेज हो गई है. 'इंडिया' गठबंधन एक तरफ सीट बंटवारे को लेकर मंथन में जुटा हुआ है तो दूसरी तरफ एनडीए चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटा हुआ है. इस बीच जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार को विपक्षी पीएम उम्मीदवार बताया है. इससे पहले भी नीतीश कुमार की तारीफ में गुणगान कर चुके हैं. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं. कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा था कि बिहार में कांग्रेस की कोई जनाधार नहीं है.
गाली-गलौज को लेकर सुर्खियों में थे गोपाल मंडल
गोपाल मंडल हमेशा चर्चा में रहते हैं. इससे पहले भागलपुर अस्पताल में गोपाल मंडल हथियार लहराते हुए सुर्खियों में आ गए थे. इसको लेकर खूब बवाल मचा. इससे संबंधित जब मीडिया ने पटना में गोपाल मंडल से सवाल पूछा तो वो भड़क गए. मीडिया कर्मियों में गाली-गलौज पर उतर गए. इस गाली-गलौज को लेकर पूरे बिहार में खूब हंगामा हुआ. बवाल बढ़ते देख गोपाल मंडल ने वीडियो जारी कर माफी मांगा ली थी.
ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: मुसलमान वोट को लेकर जीतन राम मांझी ने RJD की रणनीति का किया खुलासा, मोदी सरकार पर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)