(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gopalganj News: गोपालगंज में कुत्ते के काटने से 11 साल के बच्चे की जान गई, शादी में भोज खाने के लिए निकला था
Dog Bites Child: कुत्ते के काटने के बाद बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किशोर को पहले हथुआ अस्पताल में लेकर परिजन गए थे. यहां से रेफर किया गया था.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में आवारा कुत्ते के काटने से मंगलवार की शाम एक 11 साल के किशोर की मौत हो गई. मामला हथुआ थाना क्षेत्र के बड़का मछागर गांव का है. किशोर का नाम शाहिद अली है जो नसीरुल्लाह मियां का पुत्र था. आवारा कुत्ते के काटने के बाद बच्चे के शरीर में रैबीज फैलने से मौत की आशंका जताई जा रही है. सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बेहतर इलाज के लिए लाया गया था सदर अस्पताल
इस मामले में परिजनों का कहना है कि शाहिद अली सोमवार (13 मार्च) की रात गांव के ही एक शादी समारोह में भोज खाने के लिए गया था. रास्ते में आवारा कुत्ते ने काटकर उसे लहुलूहान कर दिया. वे बच्चे को इलाज के लिए हथुआ अस्पताल में लेकर गए. यहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई.
अस्पताल में दहाड़ मारकर रोने लगी मां
किशोर की मौत के बाद सदर अस्पताल परिसर में उसकी मां दहाड़ मारकर रोने लगी. किशोर की मां जुनेदा खातुन, साहिल कुमार, सुहैल अली, शबनम खातून और दिलशाद अली का रो-रो कर बुरा हाल था. इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ. नीरज चतुर्वेदी ने बताया कि किशोर की हालत बेहद गंभीर होने पर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि किशोर को कई तरह की बीमारी थी इसलिए मौत का कारण रैबीज है या नहीं यह पोस्टमार्टम के बिना कहा नहीं जा सकता है.
पर्याप्त मात्रा में है इंजेक्शन
सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कुत्ते के काटने के बाद दिए जाने वाला इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में है. सदर अस्पताल समेत अनुमंडल अस्पताल, सीएचसी, रेफरल, पीएचसी समेत सभी अस्पतालों में इंजेक्शन उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- RJD Leader Sunil Rai: छपरा से किडनैप किए गए RJD नेता को पुलिस ने छुड़ाया, बताया किस लिए बदमाशों ने उठाया था