गोपालगंज में एक ही परिवार के 4 लोग डूबे, श्राद्धकर्म में सभी पहुंचे थे, एक-दूसरे को बचाने में गंडक में बहे
Gopalganj News: यह घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मुंजा गांव की है. एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम नदी में डूबे लोगों की तलाश कर रही है. डूबने वालों में कुछ किशोर और कुछ युवक हैं.
Gopalganj News: गोपालगंज में गंडक नदी में नहाने के दौरान सोमवार (26 अगस्त) को एक ही परिवार के चार लोग डूब गए. एक-दूसरे को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ है. डूबने वाले सभी लोग लापता हैं. यह घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मुंजा गांव की है. हादसे के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. लापता हुए लोगों की खोजबीन की जा रही है.
डूबने वालों में कोई किशोर तो कोई युवक
बताया जाता है कि जादोपुर मटियारी गांव निवासी शिक्षक नवलेश कुमार सिंह की माता का निधन हो गया था. आज दसकातर था. परिवार के सभी पुरुष सदस्य मुंजा गांव में गंडक नदी के घाट पर मुंडन कराने के लिए पहुंचे हुए थे. मुंडन कराने के बाद गंडक नदी में नहाने के दौरान एक युवक सुजीत कुमार (18 वर्ष) डूबने लगा. सुजीत को बचाने में सुमित कुमार (14 साल), निखिल कुमार (19 साल) और संजीव कुमार भी गहरे पानी में डूब गए.
घटना के बाद परिजनों में चमा कोहराम
उधर घटना के बाद अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में सूचना पाकर स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव भी पहुंचे. प्रशासन की टीम भी पहुंची. लापता लोगों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है. उधर परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों को घबराहट हो रही है. डर सता रहा है कि डूबने से किशोर और युवकों की मौत हो चुकी है.
क्या बोले एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार?
इस पूरे मामले में एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि एक नवलेश कुमार शिक्षक थे उनकी मां का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. उसी का आज श्राद्धकर्म था. मुंडन के बाद ये बच्चे नहाने चले गए थे. नहाने के क्रम में एक का पैर फिसल गया और एक-दूसरे को बचाने के क्रम में ये लोग डूब गए. एसडीआरएफ की टीम लगातार डूबे हुए लोगों को खोज रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना होती है तो एसडीआरएफ की टीम त्वरित कार्रवाई करती है. इस तरह की घटना में जो बिहार सरकार की ओर से आपदा की राशि है चार लाख रुपये वह दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- 'यह जमीन वक्फ बोर्ड की है, 30 दिन में खाली करें', पटना से सटे इस गांव में फरमान जारी, 95% रहते हैं हिंदू