गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से हड़कंप मच गया है. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव की है. मृतकों की उम्र 25 से लेकर 65 साल के बीच है. ये सभी मौतें 18 से लेकर 20 नवंबर के बीच हुई हैं. एक मृतक के परिजन ने शराब पीने की बात कही है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से मौत की वजह बीमारी, फूड प्वाइजनिंग और हार्ट अटैक बताई गई है.


एक शव का पोस्टमार्टम गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कराया गया है. चार लोगों के शव का परिजनों ने दाह-संस्कार कर दिया है. दो लोग बीमार बताए जा रहे हैं जिनका इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव 50 वर्षीय सिकंदर साह, बहरामपुर गांव के 55 वर्षीय सुरेश राम, इसी गांव का 30 वर्षीय युवक टिंकु राम, बामो गांव के रामानंद शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र रोहित शर्मा और बैकुंठपुर गांव निवासी 65 वर्षीय झगरू राम शामिल हैं. इनमें सुरेश राम का पोस्टमार्टम गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में कराया गया है.



अलग-अलग अस्पतालों में हुई है मौत


इस पूरे मामले में गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि ये सभी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे. इलाज के दौरान अलग-अलग अस्पतालों में इनकी मौत हुई है. सिरसा के सिकंदर साह दमा के मरीज थे. सीने में जलन होने पर दवा दी गई थी. 19 नवंबर को घर पर ही इनकी मौत हो गई. बहरामपुर निवासी सुरेश राम की फूड प्वाइजनिंग से मौत हुई है. गोरखपुर के अस्पताल में 19 नवंबर को मौत होने के बाद पोस्टमार्टम भी कराया गया है.


बहरामपुर के रहने वाले मृतक टिंकू राम के बारे में बताया गया है कि वो नासिक में रहता था. नासिक में तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इसके बाद घर लाया गया था. इलाज के लिए पटना लेकर लोग गए थे. 20 नवंबर को उसकी मौत हो गई. बामो गांव के निवासी मृतक रोहित शर्मा के बारे में कहा गया है कि मुंह-पेट चलने की शिकायत थी. स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद पटना ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही 18 नवंबर को मौत हो गई. वहीं, पांचवें मृतक बैकुंठपुर निवासी झगरू राम के बारे में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 18 नवंबर को हार्ट अटैक से मौत हुई है.


बीजेपी ने की जांच की मांग


इस पूरे मामले में एक मृतक के परिजन ने शराब पीने की बात कही है. इस पर बिहार बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने जिला प्रशासन और बिहार सरकार से जांच कराने की मांग की है. मिथिलेश तिवारी ने जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत होने का दावा करते हुए एक बयान भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि बहरामपुर में शराब पीने से एक-एक कर पांच लोगों की मौत हुई है. कई लोग बीमार हैं.


यह भी पढ़ें- Bettiah News: बिहार के बेतिया में छठ घाट पर ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, गुब्बारा फुलाने के दौरान हादसा, 8 से 10 लोग घायल