Bihar: बिहार में AIMIM नेता अब्दुल सलाम की गोली मारकर हत्या, असदुद्दीन ओवैसी ने बोला नीतीश कुमार पर हमला
Gopalganj News: अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया गोपालगंज विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं और वर्तमान में मदरसा इस्लामिया के सचिव भी थे. हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच जारी है.

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज में एआईएमआईएम नेता अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया गोपालगंज उपचुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी थे. साथ ही वे पार्टी के सह प्रदेश सचिव भी थे. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर सरकार की कड़ी निंदा की है.
ये घटना नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा पुल के पास की है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, गोपालगंज पुलिस की SIT ने इस हत्याकांड में 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. अपराधियों की एक बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
आपसी रंजिश में हत्या का शक
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या आपसी रंजिश में हुई है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर लिए जाएगा. वहीं, गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने कहा है जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. उधर, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने घटना की निंदा करते हुए नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.
गोपालगंज उपचुनाव में @aimim_national के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अल्लाह से दुआ करता हूँ के उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे। पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 12, 2024
वहीं, राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने भी हत्याकांड की कड़ी निंदा की. राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं. उन्होंने ने कहा कि असलम मुखिया पॉलिटिशियन के साथ साथ बड़े व्यवसायी भी थे. उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
बता दें कि अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया गोपालगंज विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं और वर्तमान में मदरसा इस्लामिया के सचिव भी थें. बताया जाता है कि घर से अपने करीबी मुन्ना के साथ लखनऊ जाने के लिए थावे जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने जा रहें थे, इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें:
JDU की विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के खिलाफ एक्शन, आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

