Gopalganj News: मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने 5 दिन में किया खुलासा, चौंकाने वाली है हत्या की वजह, एक गिरफ्तार
Mohammad Qureish Murder Case: नौ फरवरी की सुबह मुखिया मोहम्मद कुरैश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. किराए के शूटर बुलाए गए थे. पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.
![Gopalganj News: मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने 5 दिन में किया खुलासा, चौंकाने वाली है हत्या की वजह, एक गिरफ्तार Gopalganj Bihar Police Revealed Mukhiya Mohammad Qureish Murder Case and Arrested Accused ann Gopalganj News: मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने 5 दिन में किया खुलासा, चौंकाने वाली है हत्या की वजह, एक गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/b62a4cd035f9f937ef76dcd52f9d80f71676369440911169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में चर्चित मुखिया मोहम्मद कुरैश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब पांच दिन के अंदर पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है. नौ फरवरी की सुबह गोली मारकर कुरैश की हत्या की गई थी. इस मामले में एसआईटी जांच कर रही थी. एसआईटी ने मुख्य आरोपी ईंट-भट्ठा मालिक और बीएसपी नेता नेयाज अहमद को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को इस संबंध में पुलिस की ओर से जानकारी दी गई. हत्या के पीछे की वजह जमीन का विवाद और व्यावसायिक वर्चस्व बताई जा रही है.
दोनों शूटर की हो गई पहचान
घटना के बारे में गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नियाज अहमद से मुखिया मोहम्मद कुरैश के बीच 10 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. नौ फरवरी को नियाज अहमद ने किराए के शूटर बुलाए थे और मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एसपी ने कहा कि दोनों शूटरों की पहचान कर ली गई है और उनकी भी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
मोहम्मद कुरैश फुलगुनी पंचायत के मुखिया थे. मुंह में गोली लगी थी. घटना को थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास अंजाम दिया गया था. गुरुवार की सुबह हुई दिनदहाड़े मुखिया की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. हत्या के बाद बवाल की स्थिति हो गई थी.
परिजनों ने अस्पताल में किया था हंगामा
मुखिया मोहम्मद कुरैश की हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी. घटना के विरोध में नाराज परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया था. इस दौरान किसी तरह उन्हें समझाया गया था. मोहमद कुरैश किसी काम से बाइक लेकर थावे जाने के लिए गुरुवार की सुबह घर से निकले थे. इसी बीच नारायणपुर गांव के समीप अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें- Gopalganj Crime News: गोपालगंज में मुखिया की हत्या, अपराधियों ने मुंह में मारी गोली, मौत के बाद बवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)