गोपालगंजः भागलपुर के बाद अब गोपालगंज बम धमाकों से दहल उठा है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार की है. अब तक एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की गई है, जबकि मृतक हलीम मियां का पुत्र अख्तर आलम गंभीर रूप से घायल हुआ है. गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना के बाद पुलिस ने बाजार को सील कर दिया है. लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध है. जिस मकान में धमाका हुआ है उसके आसपास के सभी घरों को खाली करा दिया गया है. 


बम धमाके के बाद सारण डीआईजी वीरेंद्र कुमार पहुंचे. मौके पर एसपी ने भी पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. इसके बाद पटना और मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल एहतियातन तौर पर बाजार में लोगों के आने और जाने पर रोक लगा दी गई है. बैरिकेडिंग कर सड़क को सील कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- UP Election: तेजस्वी बोले- यूपी में योगी सरकार की विदाई तय, वे एग्जिट पोल का लड्डू खाएं, जीत अखिलेश यादव की होगी


पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना की चश्मदीद आरती देवी ने कहा कि धमाका बहुत तेज था जिस वजह से उनका मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, चश्मदीद मोहन प्रसाद का कहना है कि उनका मकान और स्वच्छता दीवार समेत कई कमरे बम धमाके से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक लोगों ने सुनी.


पहली बार हुआ इस तरह का धमाका
ब्लास्ट को लेकर बाजार के लोगों का कहना है कि पहली बार इस तरह का धमाका हुआ है. इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जिस इलाके में यह धमाका हुआ है वह काफी व्यस्तम इलाका माना जाता है.  


यह भी पढ़ें- Nalanda Bank Loot: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से हथियार के बल पर 8 लाख की लूट, अपराधियों ने स्टाफ और ग्राहकों को पीटा