Gopalganj Court News: बिहार के गोपालगंज में एक अनोखा मामला सामने आया है. एक हजार का जुर्माना करने के बाद भी ठाकुर जी (भगवान) की मूर्ति को हथुआ के थानेदार ने कोर्ट में पेश नहीं किया. इसके बाद कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए पुलिस के रवैये पर सवाल खड़ा किया. कोर्ट ने एसपी को आदेश देते हुए कहा है कि थाने के मालखाने में भगवान की मूर्ति है या नहीं? इसकी जांच कराएं. कोर्ट ने सवाल किया है कि मालखाने की चाभी लेकर कोई पुलिस अफसर कैसे जा सकता है. कोर्ट में ही कुछ साधु-संत ठाकुर जी का भोग लगाने के लिए सामग्री लेकर पहुंचे थे


हथुआ थानेदार की ओर से भगवान की मूर्ति को कोर्ट में पेश करने में नाकाम रहने पर सीजेएम मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने गंभीरता से लिया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान मंदिर के पुजारी भावुक हो उठे. पुजारी ने कहा कि आज ठाकुर जी के लिए भोग-राग की सामग्री लेकर आये थे कि कन्हैया मालखाना से बाहर आएं तो क्षमा मांग कर उनको भोग लगाएंगे. 


गोपालगंज कोर्ट की पुलिस पर टिप्पणी


कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि पिछली तारीख पर हथुआ थाना प्रभारी ने न्यायिक आदेश का अनुपालन नहीं किया. इन पर वाद स्थगन खर्च के रूप में एक हजार रुपया का जुर्माना किया गया था. इसके बाद वे भी न्यायिक आदेश का अनुपालन करने में असफल रहे हैं. न ही कोई स्पष्ट कारण इस कोर्ट के समक्ष रखा है. लोगों को आशंका है कि मूर्ति मालखाने से गायब हो सकती है. कोर्ट ने एसपी को आदेश दिया कि वे अविलंब डीएसपी स्तर के पदाधिकारी के नेतृत्व में एक कमेटी गठित कर हथुआ थाने के मालखाने की जांच कराए. क्या वास्तव में मूर्ति मालखाने में है? क्या मालखाने की चाभी कोई पुलिस पदाधिकारी लेकर चला गया और ससमय उपलब्ध नहीं कराया तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? 


बचाव पक्ष ने मूर्ति गायब होने की आशंका जताई


कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा है कि किस परिस्थिति में न्यायिक आदेश का अवहेलना किया जा रहा. जांच के बाद हथुआ थाना प्रभारी के विरूद्ध ठोस कार्रवाई करते हुए इस न्यायालय को सूचित करें. कोर्ट ने आदेश के प्रति को डीआइजी सारण को भेजने का आदेश दिया है. अब इस कांड में अगली सुनवाई 12 मार्च को मुकर्रर की गई है. बचाव पक्ष ने मालखाना से मूर्ति गायब होने की आशंका जताई है. वकील परमेंद्र पांडेय ने सीजेएम कोर्ट को बताया कि पिछली लगातार दो तारीखों से थाना प्रभारी हथुआ द्वारा न्यायिक आदेश का जानबूझकर अवहेलना किया जा रहा है. 


कोर्ट में क्यों नहीं पेश की गई भगवान की मूर्ति?


वकील ने थानेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्ट में मूर्ति प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं. न ही खुद कोर्ट में उपस्थित हो रहे हैं. थाने के मालखाने की चाभी स्थानांतरित पदाधिकारी पूर्व में लेकर चले गए हैं. इसलिए मालखाने से मूर्ति नहीं निकाली जा सकती. आशंका है कि अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति को पुलिस की मिली भगत से थाने से गायब कर दी गई है, इसलिए पुलिस जानबूझकर कोर्ट के सामने झूठा तथ्य प्रस्तुत कर रही है. जबकि जिला अभियोजन पदाधिकारी हीरा लाल गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि थाना प्रभारी से न्यायिक आदेश के अनुपालन के संबंध में बात की तो उन्होंने मालखाना के चाभी नहीं होने की बात बताई. यह तथ्य उनके भी समझ से परे हैं. आखिर कोई पदाधिकारी मालखाने की चाभी लेकर चला गया और उपलब्ध नहीं करा रहा है तो हथुआ थाना प्रभारी की ओर से एसपी और कोर्ट को अवगत क्यों नहीं कराया गया.


क्या है भगवान का पूरा मामला?


दरअसल, हथुआ थाने के बरी रायभान गांव में 1925 से स्थापित श्रीराधा-कृष्ण गोपीनाथ मंदिर से चोरों ने 13 फरवरी 2018 को अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली. हथुआ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. 23 नवंबर 2018 को तत्कालीन अनुसंधानकर्ता प्रशांत कुमार राय की ओर से सत्य सूत्रहीन बताते हुए अंतिम प्रपत्र संख्या 211/2018 समर्पित कर दी गई. 28 फरवरी 2019 को कोर्ट की ओर से अंतिम प्रपत्र स्वीकृत कर लिया गया.


तालाब खुदाई के दौरान मिली थी भगवान की मूर्ति 


बरीराय भान से तालाब से मिट्टी खुदाई करने के दौरान 13 जून 2023 को एक अष्टधातु की श्रीकृष्ण की मूर्ति बरामद हुई थी. इसे थाने के मालखाना में सुरक्षित रखा गया है. कांड के सूचक ने मूर्ति की पहचान करते हुए उसे अपने मंदिर से चोरी होने का दावा किया, इसके बाद पूजा-पाठ भोग के लिए सौंपने की अपील की गई थी. कोर्ट ने अभियोजन पदाधिकारी हीरालाल गुप्ता को सुना. इस संबंध में थाने से पूर्व में रिपोर्ट की मांग की गई थी. हथुआ थाना प्रभारी ने रिपोर्ट में राम-जानकी मंदिर की मूर्ति का उल्लेख किया है. तब से भगवान की रिहाई को लेकर मामला चल रहा है.


ये भी पढ़ें: Bihar: वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत कई लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, FIR के लिए आवेदन