(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gopalganj Crime News: कुख्यात अपराधी सुशील, रोहन और अब्दुल सलाम हथियार के साथ पकड़े गए, इस मामले में थी तलाश
Criminlas Arrested With Weapons: एसपी स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. तीनों अपराधियों को नगर थाना इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने हथियार के साथ कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सुशील कुमार सिंह, रोहन कुमार और अब्दुल सलाम शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. एक कट्टा, कारतूस, तीन मोबाइल, चोरी की बाइक इनके पास से मिली है. शुक्रवार (14 अप्रैल) को एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक कांड का खुलासा करते हुए इनके बारे में पूरी जानकारी दी.
बताया कि बीते सात अप्रैल को नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा पुल के पास सीवान के रहने वाले फाइनेंस कर्मी करण कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर लूटपाट की थी. वारदात के बाद मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. गोलीकांड की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त तीनों अपराधियों को नगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों में थावे थाना क्षेत्र के विशंभरापुर निवासी कुख्यात सुशील कुमार सिंह के पास से हथियार बरामद किया गया. मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के रहने वाला रोहन कुमार और नगर थाना क्षेत्र के छपिया गांव के रहने वाले अब्दुल सलाम को गिरफ्तार किया गया.
फरार दो अपराधियों की हो रही है तलाश
इस मामले में जानकारी देते हुए आगे एसपी ने कहा कि छापेमारी के दौरान अब्दुल सलाम के घर से शराब भी बरामद की गई है इसलिए शराब के मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. लूटकांड में शामिल अन्य दो अपराधियों की पहचान हो चुकी है. पुलिस फरार दो अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में नगर इंस्पेक्टर के अलावा थावे थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, पुलिस अधिकारी मनोज कुमार, डॉ. मनोज कुमार, दिनेश कुमार यादव, लालू प्रसाद मल्लाह और सिपाही अनिल कुमार शामिल थे.
यह भी पढ़ें- बिहार में बहार है! सोनपुर में बैंक लूट हो गई... हाजीपुर में हत्या, नीतीश की पार्टी बोली- कहां घटनाएं नहीं होतीं?