Crime News: बिहार के गोपालगंज में छात्र को चाकू से गोदकर बदमाशों ने जख्मी किया, इसके बाद जिंदा आग में जलाया, मौत
Gopalganj Student Murder: किशोर मंगलवार की रात से गायब था. बुधवार की अल सुबह छात्र का शव जलता हुआ मिला. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के संगवाडीह गांव की है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 17 साल के एक छात्र की चाकू से गोदकर उसे जख्मी किया गया. इसके बाद बदमाशों ने उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया गया. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के संगवाडीह गांव की है. मृतक छात्र का नाम अनूप कुमार है जो संगवाडीह गांव के रामप्रवेश मद्धेशिया का पुत्र है. हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है.
बुधवार की सुबह शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. घटनास्थल से पुलिस को चाकू, माचिस और शराब की बोतल मिली है. आशंका जताई जा रही है कि छात्र की हत्या से पहले बदमाशों ने शराब का सेवन भी किया था. पुलिस जब पहुंची तो अनूप कुमार का शव झुलसकर जल चुका था. हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. शव के पास पहुंचे परिजन जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे.
यह भी पढ़ें- Chapra News: फेसबुक लाइव आकर जाति पर की टिप्पणी, पंचायत ने सिर पे जूता-चप्पल रखवाकर घुमाया, 5 युवक गांव से बाहर
मंगलवार की रात से गायब था छात्र
परिजनों का कहना है कि अनूप कल देर शाम से गायब है. कुछ लोग पहुंचे थे और अनूप को घर से बुलाकर अपने साथ लेकर गए थे. रात होने पर जब अनूप नहीं आया तो घर के लोगों की बेचैनी बढ़ी और खोजबीन शुरू कर दी गई. इसी बीच एक लड़की का कॉल आया. उसने कहा, अनूप कुमार की हत्या की योजना बनाई जा रही है और उसे सुनसान जगह पर कुछ लोग लेकर गए हैं. प्लीज! आप अनूप को बचा लीजिए.
लड़की का कॉल आने के बाद परिजनों की बेचैनी बढ़ी और अनहोनी की आशंका से सहमे परिजनों ने रात में ही खोजबीन शुरू कर दी. इस बीच संगवाडीह गांव में ही सड़क किनारे सुनसान जगह पर अनूप कुमार का जलता हुआ शव मिला.
गांव में बढ़ाई गई चौकसी
खबर लिखे जाने तक लोगों का हंगामा जारी था. पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले पाई है. परिजन चाकू से हमला करने के बाद तेजाब से जलाने और फिर आग के हवाले करने का आरोप लगा रहे हैं. घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ संजीव कुमार भी पहुंचे. एसडीपीओ ने कहा कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्य को बरामद कर पुलिस तफ्तीश में जुटी है. अपराधी जो भी होंगे बख्शे नहीं जाएंगे. इधर, गांव में स्थिति को तनावपूर्ण देख पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें- Siwan News: सिवान इंडियन बैंक लूट कांड में नप गया दारोगा, SP ने घटना के बाद लिया एक्शन, एएसआई जितेंद्र कुमार सस्पेंड