Durga Puja 2023: गोपालगंज पंडाल हादसे में 7 लोगों को किया गया मेडिकल कॉलेज रेफर, डीएम ने दिए ये आदेश
Gopalganj Durga Puja Stampede: गोपालगंज में राजा दल पूजा पंडाल के पास भगदड़ मच गई. इस हादसे में तीन मृतकों की पहचान हो गई है. विजयदशमी पर प्रशासन ने 4 बजे के बाद मेले पर रोक लगा दिया है.
![Durga Puja 2023: गोपालगंज पंडाल हादसे में 7 लोगों को किया गया मेडिकल कॉलेज रेफर, डीएम ने दिए ये आदेश Gopalganj Durga Puja Stampede 7 people Referred To Medical College in Gopalganj pandal Accident ann Durga Puja 2023: गोपालगंज पंडाल हादसे में 7 लोगों को किया गया मेडिकल कॉलेज रेफर, डीएम ने दिए ये आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/24/7b6db3cc59369c0ce039701ec8c6ca0c1698120367849169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: जिले में सोमवार (23 अक्टूबर) की रात दुर्गा पूजा के मेले में दर्दनाक हादस हो गया था. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए गए थे. घायलों में सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान कर ली गई है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जांच के आदेश दिए हैं.
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि मेला को बंद करा दिया गया है. विजयदशमी के दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पूजा समितियों के अनुरोध पर मेले की अनुमति दी गई है. फिलहाल स्थिति को सामान्य बताया गया है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
मृतकों की हो गई पहचान
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित राजा दल पूजा समिति के पास की घटना है. मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा निवासी रविन्द्र साह की 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी भोज शर्मा की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी और मांझा थाना क्षेत्र के सनाह मठिया गांव निवासी दिलीप राम के 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार शामिल हैं.
डीएम ने बताई हादसे की वजह
हादसे के बाद पहुंचे डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच की. डीएम डॉ. नवल किशोर ने कहा कि राजा दल पूजा पंडाल के पास भीड़ में एक बच्चा गिर गया जिसे बचाने के दौरान भगदड़ हुई और दो बुजुर्ग महिलाओं की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल में परिजनों और लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों और उनके साथ आए अस्पताल में हंगामा किया. प्रशासन ने उन्हें शांत कराया.
ये भी पढ़ें: Madhepura News: मधेपुरा में आपराधियों ने किराना दुकानदार को मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)