बिहार के इस जिले को केंद्र से मिली गैस पाइपलाइन परियोजना की मंजूरी, लोगों को घर-घर मिलेगा कनेक्शन
घरेलू गैस पाइपलाइन परियोजना में गोपालगंज को शामिल करने के लिए सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा में बीते 18 फरवरी को इसकी मांग रखी थी.
![बिहार के इस जिले को केंद्र से मिली गैस पाइपलाइन परियोजना की मंजूरी, लोगों को घर-घर मिलेगा कनेक्शन gopalganj get approval for gas pipeline project from the center people will get door to door connection ann बिहार के इस जिले को केंद्र से मिली गैस पाइपलाइन परियोजना की मंजूरी, लोगों को घर-घर मिलेगा कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/071c4d7ca06712476e29130823691ecd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंजः शहरवासियों को अब पाइपलाइन के जरिए घर-घर पाइप्ड नेचुरल गैस/सीएनजी की आपूर्ति मिलेगी. पेट्रोलियम मंत्रालय से इसकी मंजूरी मिलने के बाद निविदा की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. घरेलू गैस पाइपलाइन परियोजना में गोपालगंज को शामिल करने के लिए सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा में बीते 18 फरवरी को इसकी मांग रखी थी.
इसके बाद सांसद की इस मांग पर भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय ने घरेलु गैस पाइपलाइन परियोजना में गोपालगंज को भी शामिल किया. सांसद ने परियोजना में गोपालगंज को शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पेट्रोलियम मंत्री का आभार व्यक्त किया है.
सिलेंडर भरवाने का झंझट खत्म, जाम से मिलेगा निजात
घरेलू गैस पाइपलाइन परियोजना शुरू हो जाने से गैस सिलेंडर भरवाने (रिफिलिंग) कराने का झंझट खत्म हो जाएगा. साथ ही जाम से भी लोगों को निजात मिलेगा. हाईवे जाम होने की वजह से गैस की आपूर्ति में परेशानी हो रही थी, लेकिन अब परियोजना के चालू हो जाने के बाद हाईवे बाधित होने पर भी शहरी क्षेत्र में निर्बाध गैस आपूर्ति मिलेगी.
गोपालगंज नगर पर्षद के 28 वार्ड को मिलेगा लाभ
परियोजना के तहत नगर पर्षद के सभी वार्डों में घरेलू गैस की आपूर्ति की जाएगी. नगर पर्षद में 2011 जनगणना के अनुसार 10,657 होल्डिंग जमा करनेवाले मकान हैं, जिनकी आबादी 67 हजार 339 है. हालांकि 10 साल में नगर पर्षद क्षेत्र में मकानों की संख्या बढ़ी है और जनसंख्या भी बढ़ी है. गैस पाइपलाइन परियोजना का लाभ सभी वार्ड में लोगों को मिलेगा.
प्रदूषण में आएगी कमी, लोगों को मिलेगी राहत
सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कहा कि घरेलू पाइपलाइन परियोजना के चालू होने पर प्रदूषण में कमी आएगी साथ ही लोगों को गैस की परेशानी से राहत मिलेगी. पीएनजी की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय से वार्ता हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-
तेजप्रताप का अंदाज-ए-बयां! कहा- अफसरों का मन बढ़ गया है, पिताजी के सामने किसी की औकात क्या थी?
गोपालगंजः डुमरिया रिवर फ्रंट से स्टंट करने में डूबा युवक, सोशल मीडिया पर स्टार बनने की थी ख्वाहिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)