Gopalganj News: बर्थडे पर केक काटा, मिठाई बांटी, रात में फंदे से लटकी मिली लड़की की लाश, मां के ब्वॉयफ्रेंड पर आरोप
Bihar Crime News: छात्रा 9वीं कक्षा में पढ़ती थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद से इस कांड का आरोपी पंकज कुमार फरार है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बर्थडे की रात फंदे से लड़की की लटकी हुई लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक हनुमानगढ़ी मोहल्ले का है. लड़की की पहचान 15 वर्षीय अफसाना खातून के रूप में हुई है. वह बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी सरफुद्दीन आलम की पुत्री थी. एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9वीं की छात्रा थी.
इधर घटना को लेकर अफसाना खातून की फुआ फुलजहा खातून ने लड़की की मां के ब्वॉयफ्रेंड पंकज कुमार पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य को बरामद किया है जिसके आधार पर मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच चल रही है.
घर पर ही था लड़की की मां का ब्वॉयफ्रेंड
बताया जाता है कि बुधवार (25 अक्टूबर) को छात्रा अफसाना खातून का बर्थडे था. विद्यालय में उसने अपनी सहेलियों के बीच मिठाई बांटी थी. शाम में घर पर केक काटकर बर्थडे मनाया था. इस दौरान छात्रा की मां का ब्वॉयफ्रेंड पंकज कुमार भी वहां मौजूद था. आरोप है कि छात्रा की पंकज कुमार ने हत्या कर दी और सुसाइड का एंगल देने के लिए फांसी के फंदे पर उसे लटका दिया.
घटना के बाद से आरोपी पंकज कुमार फरार
इधर, गुरुवार की सुबह परिजनों को जब जानकारी हुई तो इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने वीडियोग्राफी कराने के बाद रस्सी को कटवा कर छात्र के शव को नीचे उतरवाया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से आरोपी पंकज कुमार फरार है. इस मामले में नगर इंस्पेक्टर प्रशांत राय का कहना है कि परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.