गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपराधियों ने होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, "एकडरेवां गांव में अपराधियों ने 55 वर्षीय होमगार्ड भोला सिंह की गोली मारकर तब हत्या कर दी, जब वे घर से अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे. मृतक थावे थाने में तैनात थे.''


इधर, इस घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोग सदर अस्पताल में हंगामा करने के बाद बंजारी मोड़ और चैनपट्टी के समीप एनएच-28 जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जलाए और प्रदर्शन किया.


पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है


करीब चार घंटे तक हंगामें के बाद लोग सड़कों से हटे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक होमगार्ड पर इसके पहले भी बीते 26 नवंबर को अपराधियों ने गोली चलायी थी.


गोपालगंज (सदर) अनुमंडल पुलिस अधिकारी नरेश पासवान ने कहा कि, "मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है." एसडीपीओ के मुताबिक मृतक के परिजनों ने संजय सिंह उर्फ बनरी सहित अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.


यह भी पढ़ें-


नीतीश सरकार ने दी बड़ी राहत, कोरोना काल के 63 दिनों का व्यवसायिक वाहनों का रोड टैक्स माफ


'हम' के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, जीतन राम मांझी छोड़ सकते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी