Bihar: गोपालगंज में कोर्ट में वकील की मौत, बहस के दौरान ही आया हार्ट अटैक
Gopalganj Heart Attack News: गोपालगंज में मुकदमे की पैरवी के दौरान अचानक वकील को चक्कर आ गया और बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
![Bihar: गोपालगंज में कोर्ट में वकील की मौत, बहस के दौरान ही आया हार्ट अटैक Gopalganj Lawyer died Due to Heart Attack During Argument in Court Bihar: गोपालगंज में कोर्ट में वकील की मौत, बहस के दौरान ही आया हार्ट अटैक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/88a2f64e05343c75192509350ae10a711707015421614743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: बिहार के गोपालगंज में शनिवार को कोर्ट में बहस के दौरान कथित तौर पर हार्ट अटैक से एक वकील (अधिवक्ता) की मौत हो गई. बताया जाता है कि गोपालगंज व्यवहार न्यायालय में एक मुकदमे की पैरवी की दौरान एक वरिष्ठ अधिवक्ता को दिल का दौरा आया और उनकी मौत हो गई.
गोपालगंज बार एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता दिलीप कुमार त्रिपाठी अन्य दिनों की तरह अदालत आए. इसके बाद वे अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ की अदालत में एक मुकदमे में पैरवी करने गए थे. मुकदमे की पैरवी के दौरान अचानक उन्हें चक्कर आया और वे कुर्सी पर बैठ गए. इसके बाद वे बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों ने हार्ट अटैक को बताया मौत की वजह
चिकित्सकों का कहना है कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से ही मौत का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतक अधिवक्ता कुचायकोट प्रखंड के बंगरा निवासी कामेश्वर तिवारी के पुत्र थे. इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में मातम पसर गया. शोकाकुल सभी अधिवक्ताओं ने शनिवार को न्यायिक कार्य बंद रखा.
जिला विधिक संघ ने किया शोक सभा का आयोजन
जिला विधिक संघ के अंकेक्षण रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली तमाम जिला विधिक संघ के पदाधिकारी वहां पहुंच गए. जिसके बाद मृतक वकील के परिजनों को भी सूचना दी गई. मृतक वकील का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कुचायकोट के बंगरा गांव में भेजा गया. वहीं जिला विधिक संघ की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया.
गोपालगंज में वरिष्ठ डॉक्टर को भी आया हार्ट अटैक
गोपालगंज में एक वरिष्ठ डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग से एसीएमओ के पद से वीआरस चिकित्सक डॉ जसमुद्दिन को भी हार्ट अटैक आया था, जिन्हें बेहतर इलाज के दिल्ली भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'कुशवाहा के बेटे को किसी ने छू लिया तो...', उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ये क्या बोल गए?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)