गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में हुए महम्मदपुर शराबकांड में पुलिस ने शराब सिंडिकेट से जुड़े माफिया गुड्डू साह समेत आठ धंधेबाजों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. माफिया गुड्डू के पास से साढ़े सात लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. पूछताछ के बाद इन सभी धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार ने बताया कि शराबकांड में तीन धंधेबाज पूर्व में जेल भेजे जा चुके हैं. वहीं फरार आठ और धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार होने वालों में नगर थाने के नवादा रजोखर के गुड्डू साह, नवल कुमार, महम्मदपुर हरिजन टोली के मुरत कुमार, सरोज कुमार, रामानंद राम, देवेंद्र राम और सिधवलिया थाने के कुंड सुपौली गांव के चंदन कुमार शामिल हैं. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान नगर थाने के नवादा रजोखर गांव के रहनेवाले शराब माफिया गुड्डू साह ने बोलेरो से महम्मदपुर तक शराब पहुंचाने की बात स्वीकार की है. वहीं, नवल कुमार नाम का शख्स गाड़ी चलाता था. पुलिस ने शराब की खेप लेकर जानेवाली बोलेरो को भी जब्त किया है. एसपी ने कहा कि शराब रैकेट से अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja Kharna 2021: छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना आज, जानें क्या है पूजन विधि और महत्व, समय भी देखें
क्या है शराबकांड का पूरा मामला?
बता दें कि दो नवंबर को गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर में कुछ लोगों ने शराब पी थी. तीन नवंबर से लोगों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया. छह नवंबर तक 21 लोगों की शराब पीने से मौत हो गई. हालांकि प्रशासन की ओर से 13 लोगों के मरने की पुष्टि की गई. इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार व चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया. महम्मदपुर थाने में शशि रंजन के बयान पर 10 नामजद समेत अज्ञात धंधेबाजों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. पुलिस अबतक 11 लोगों को जेल भेज चुकी है.