Gopalganj News: गोपालगंज में जमीन विवाद में स्कॉर्पियो से 5 लोगों को दबंगों ने कुचला, एक बुजुर्ग की मौत, 4 की हालत गंभीर
Gopalganj Land Dispute: घटना में शामिल मुख्य आरोपी रोजिद मियां और रोजिद मियां के बेटे रिजवान अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मांझा चतुर्भुज गांव की घटना है.
गोपालगंज: जमीन विवाद (Land Dispute) में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों को सोमवार (06 नवंबर) को स्कॉर्पियो से कुचल दिया. दबंगों की इस हरकत से एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है. घटना गोपालगंज के श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मांझा चतुर्भुज गांव की है. मृतक उस्मान मियां (65 साल) इसी गांव के रहने वाले थे. चार अन्य घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है. सभी घायल और मृतक एक ही परिवार के हैं.
घटना के बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही श्रीपुर ओपी अध्यक्ष धीरज कुमार गुप्ता और फुलवरिया थाने में पदस्थापित एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. घटना को अंजाम देने वाले दोनों हमलावरों को दबोच लिया. आक्रोशित ग्रामीण स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने समझाकर शांत कराया.
घायलों के परिजनों की मदद से पुलिस ने जख्मी हुए लोगों को मरछिया देवी रेफरल अस्पताल फुलवरिया में भर्ती कराया. यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि गंभीर हालत को देखते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर करना पड़ा. घायलों में जुम्मन अंसारी के पुत्र नूर आलम अंसारी, हकीम मियां का पुत्र अली मियां, नूर मोहम्मद अंसारी का पुत्र लड्डन अंसारी और जुम्मन अंसारी का पुत्र खुर्शीद अंसारी शामिल हैं.
पहले व्हाट्सएप पर दी धमकी, फिर गांव पहुंचे हमलावर
परिजनों ने बताया कि मृतक उस्मान मियां की जमीन के हिस्से में हमलावरों के परिजनों ने पुआल रखा था. इसको लेकर उस्मान मियां ने विरोध किया था. इस बात को लेकर हमलावरों के परिजनों ने झारखंड में रह रहे परिजनों को इसकी जानकारी दी. इस पर हमलावरों ने पहले मोबाइल से व्हाट्सएप पर कब्र खोदने की धमकी दी. इसी बीच हमलावर एक स्कॉर्पियो से सोमवार की सुबह पहुंचे और आते ही गाली-गलौज करने लगे. गाली गलौज के विरोध पर हमलावरों ने उस्मान मियां से मारपीट शुरू कर दी. हमलावर इतने ज्यादा आक्रोशित हो गए कि स्कॉर्पियो में बैठ गए और उस्मान मियां को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
दो हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, उस्मान मियां को बचाने गए घर के चार लोगों को भी हमलावरों ने स्कॉर्पियो से रौंद दिया. श्रीपुर ओपी अध्यक्ष धीरज कुमार गुप्ता ने बताया घटना में शामिल मुख्य आरोपी रोजिद मियां और रोजिद मियां के बेटे रिजवान अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिजनों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.
यह भी पढ़ें- Patna News: ट्रेन उड़ाने की धमकी... डेढ़ करोड़ की मांग, किसने उड़ाई पटना रेल प्रशासन की नींद? हुआ खुलासा!