गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बुधवार (25 अक्टूबर) को जमीन विवाद (Land Dispute) में एक युवती की गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की गई. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामो गांव की है. जख्मी युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने अत्यधिक खून गिरने से उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. 


युवती के परिजनों ने पड़ोस के पांच लोगों पर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि सिपाही प्रसाद की पुत्री पिंकी कुमारी बुधवार की अहले सुबह घर से निकलकर बाथरूम के लिए गई थी. दरवाजे के पास घात लगाए पड़ोसी मदन प्रसाद, नीरज प्रसाद, ललन समेत चार-पांच लोगों ने बंधक बना लिया और चाकू से गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की. 


युवती को मरा हुआ समझकर फेंका


परिजनों के अनुसार, पड़ोसियों ने युवती को मरा हुआ समझकर फेंक दिया था, लेकिन परिवार के सदस्य पहुंचे तो पिंकी कुमारी की सांस चल रही थी. महिलाओं के शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे. खून से लहुलूहान युवती को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की बात बताई. वहीं, घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस ने पीड़िता और उसके परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है.


आरोपियों की धरपकड़ तेज


इस पूरे मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस ने पीड़िता और उसके परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है. बैकुंठपुर थाने की पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Suicide: मुजफ्फरपुर में एक कमरे से मिला लड़का-लड़की का शव, प्रेम-प्रसंग में सुसाइड की आशंका