गोपालगंजः उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव के पास शनिवार को अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल से घर लौट रहे छात्र को कुचल दिया. हादसे में छात्र पीयूष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक छात्र इटवा गांव निवासी राकेश राम का 10 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार था. छात्र की मौत से नाराज लोगों ने गोपालगंज-सिवान एनएच-531 को जाम कर दिया. मुआवजे के लिए सड़क पर आगजनी कर ढाई घंटे तक प्रदर्शन किया.


सूचना पाकर उचकागांव थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद, सीओ रवीश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर मुखिया प्रतिनिधि राजू भाई के सहयोग से लोगों को समझाया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया. परिजनों ने बताया कि पीयूष सुबह साढ़े छह बजे स्कूल गया और छुट्टी के बाद 11:40 बजे वह अपने दोस्तों के पैदल ही घर लौट रहा था. इस बीच यह हादसा हो गया. स्कूल एनएच-531 पर है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी के इफ्तार में शामिल होने के बाद CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, सुशील मोदी पर क्या बोले?


उसके दोस्तों का कहना है कि पीयूष सड़क पर अपनी साइड से ही जा रहा था. इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इधर, सूचना पर थावे की पुलिस ने भाग रहे ट्रक को टोल प्लाजा के पास जब्त कर लिया. ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया.


देर रात एक और किशोर की हुई थी मौत


वहीं एक दूसरी घटना में शुक्रवार की रात एक किशोर की मौत हो गई. घटना गोपालगंज जिले के नगर थाना के तकिया याकूब बाईपास की है. शुक्रवार की रात दूध बेचकर घर लौट रहे साइकिल सवार बालक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इससे साइकिल किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. उसकी पहचान हरबासा गांव निवासी रंजीत यादव के 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या महागठबंधन में शामिल होंगे नीतीश कुमार? तेज प्रताप के बयान के बाद जगदानंद सिंह ने कह दी ये बात