Gopalganj News: गोपालगंज में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में चार छात्र समेत 7 लोगों की हुई मौत
Road Accident in Gopalganj Bihar: जिले में अलग-अलग जगहों पर गुरुवार की दोपहर तक ये हादसे हुए हैं. कई जगह सड़क को लोगों ने जाम किया जिसके चलते परिचालन बाधित रहा.
![Gopalganj News: गोपालगंज में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में चार छात्र समेत 7 लोगों की हुई मौत Gopalganj News: 7 people including four students died in road accident in Gopalganj Bihar ann Gopalganj News: गोपालगंज में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में चार छात्र समेत 7 लोगों की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/b5954a7af28680d55beb0049f49758d01669306211116169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में गुरुवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई. ये हादसे गुरुवार की दोपहर तक हुए हैं. मृतकों में चार छात्र, एक महिला, एक सात साल की बच्ची और एक किसान शामिल हैं. घटना के बाद सदर अस्पताल में एक-एक कर सात लोगों का शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा. रोते-बिलखते परिजन के साथ उनके साथ आए लोगों की अस्पताल परिसर में भीड़ जुटी रही.
कई जगह हादसा होने के बाद सड़क को लोगों ने जाम किया. इस कारण वाहनों का परिचालन बाधित रहा. सबसे अधिक दुर्घटना एनएच-27 पर हुई जबकि एनएच-531 और स्टेट हाईवे पर एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. पहली घटना बरौली थाना चौक स्थित कोटवां मोड़ के पास की है. ट्रक की चपेट में आने से सात साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची नप्रावि कहला विशुनपुरा की शिक्षिका की बेटी सृष्टि कुमारी थी. मां के साथ स्कूटी से घर लौटने के दौरान हादसे की शिकार हो गई.
कुचायकोट में बाइक सवार दो छात्रों की मौत
दूसरी घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवनवा के पास एनएच-27 पर हुई. यहां सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद एनएच पर वाहनों का जाम लग गया और परिचालन कुछ देर के लिए बाधित हो गया. मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव निवासी विजय कुमार सिंह के पुत्र यश कुमार और दूसरे छात्र की पहचान मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मक्ससपुर गांव निवासी ईशान भारती के रूप में की गई है. दोनों युवक परीक्षा देने अयोध्या जा रहे थे.
तीसरी घटना क्षेत्र के गोपालगंज-थावे न्यू बाईपास पर हुई. अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम अनिल कुमार कुशवाहा बताया गया जो विशंभरपुर थाने के बलिवन सागर इलाके का निवासी था. परिजनों ने बताया कि अनिल मीरगंज जा रहा था.
हादसे में किसान की मौत
वहीं, चौथी घटना कुचायकोट थाने के सासामुसा बजरंग टॉकीज के पास एनएच-27 की है. एक ट्रक ने साइकिल सवार किसान जलील मियां को कुचल दिया. इससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई. जलील मियां सिपाया दूबे टोला के रहने वाले थे. अपने घर से सब्जी खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे. हादसे के बाद ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पांचवीं घटना बैकुंठपुर थाने के पकड़ी मोड़ के समीप महम्मदपुर-पटना स्टेट हाईवे 90 की है. अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक सिंहासिनी गांव के हरिकिशोर गिरि का 30 वर्षीय बेटा चितरंजन गिरि था. चितरंजन गिरि बुधवार की देर रात बाइक से घर लौट रहा था. पकड़ी मोड़ के पास अनियंत्रित वाहन ने उसे रौंद डाला.
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
वहीं, विजयीपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर-पागरा मुख्य पथ पर मिश्र अघैला गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. महिला जजवलिया से बाजार कर अपने घर आ रही थी. पीछे से आ रहे देवरिया जिलाे के मुंडेरा गांव के सुनिल कुमार नाम के बाइक चालक ने टक्कर मार दी. महिला का नाम राबड़ी देवी है.
यह भी पढ़ें- Patna News: शेयर मार्केट में हुआ घाटा तो भरपाई के लिए पत्नी का लेना चाहा सहारा, एक मैसेज ने उड़ाए सबके होश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)