गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाने की पुलिस ने करीब चार माह पूर्व अगवा हुई युवती को मध्य प्रदेश के सिहोर से बरामद कर लिया. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस उसे अपने साथ गोपालगंज ले आई. युवती के परिजनों की सूचना पर कुचायकोट थाने की पुलिस मध्य प्रदेश पहुंची थी. बता दें कि युवती को सासामूसा शिव मंदिर के पास से बीते 28 फरवरी को तीन युवकों ने उठा लिया था, जहां वह अपने पिता और छोटी बहन के साथ पूजा करने गई थी. इसके बाद उसके पिता ने कुचायकोट थाने में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था.


पीड़िता ने बताया कि तीनों युवक उसे पहले इंदौर ले गए. वहां उसे एक कमरे में बंद करके रखा गया और कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इसका विरोध करने पर इसके साथ मारपीट भी की गई. कुछ दिनों बाद उसे इंदौर की ही महिला संजू जाट को चार लाख रुपये में बेच दिया गया. इसके बाद उस महिला ने तीन दिनों तक युवती को एक कमरे में बंद करके रखा और दोगुनी कीमत मिलने पर एक अधेड़ से जबरन उसकी शादी करवा दी. शादी के बाद अधेड़ उसे अपने साथ सिहोर लेकर चला गया, जहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. विरोध करने पर वहां से उससे मारपीट की जाती थी.


ये भी पढ़ें- Gaya News: PMO के हस्तक्षेप के बाद छेड़खानी मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी, डेढ़ साल पहले शिक्षिका ने दिया था आवेदन


आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस


इसी बीच एक दिन मौका देखकर युवती ने अधेड़ के मोबाइल से अपने पिता को काल कर दिया और उन्हें आपबीती सुनाई. इसके बाद युवती के पिता ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद कुचायकोट पुलिस मध्य प्रदेश के सिहोर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से बीते मंगलवार को युवती को सिहोर से बरामद कर लिया गया. फिर कागजी कार्रवाई के बाद शुक्रवार को पुलिस उसे लेकर गोपालगंज पहुंची. पुलिस घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ें- Agnipath Row: ट्रेन में आग लगाने वाला मुख्य आरोपी पप्पू गिरफ्तार, सेना भर्ती के फिजिकल परीक्षा में पास हो चुका था युवक