Gopalganj News: सीनियर्स की रैगिंग से तंग आकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र ने दी जान, निजी लॉज से मिला शव
सिपाया पॉलिटेक्निक कॉलेज के फस्ट ईयर के छात्र का एक निजी लॉज में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव मिला है. उसके पिता का आरोप है कि कॉलेज के सीनियर छात्रों ने उसके साथ रैगिंग की थी.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र ने सीनियर्स की रैगिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली. उसका शव शहर के एक निजी लॉज में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है. घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास की है. मृतक छात्र का नाम निर्भय सिंह कुशवाहा है, जो मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी अभय सिंह कुशवाहा का पुत्र बताया जाता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृतक छात्र निर्भय सिंह कुशवाहा सिपाया पॉलिटेक्निक कॉलेज में फस्ट ईयर का छात्र था. पिछले एक साल से पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन की पढ़ाई करता था, लेकिन देर रात उसका शव एक निजी लॉज के कमरे में फांसी पर झूलता हुआ पाया गया. निर्भय के पिता अभय सिंह कुशवाहा का आरोप है कि उनके बेटे के साथ कॉलेज के सीनियर छात्रों ने रैगिंग की है, जिसकी जानकारी छात्र ने फोनपर दी थी. मोतिहारी में उसका परीक्षा होने वाला था. इसी बीच देर रात में उसका शव कमरे में झूलता हुआ पाया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: नालंदा में किसान की हत्या, खेत की रखवाली करने के दौरान पहुंचे अपराधी और रेत दिया गला
छात्र का मोबाइल जब्त
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पकड़ी गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, विशंभरपुर के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का है. प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. पुलिस ने छात्र के मोबाइल का जब्त किया है. पुलिस कमरे से मिले साक्ष्यों को बरामद कर पूरे मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- BPSC Paper Leak: पेपर लीक में अधिकारियों की मिलीभगत? अब इस विभाग से हुई गिरफ्तारी, EOU को मिले हैं अहम सबूत