Gopalganj News: खराब मौसम ने अटकाया रोड़ा, आंधी-पानी की वजह से 536 परीक्षार्थियों ने छोड़ी इंटर की परीक्षा
जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी की गई परीक्षा रिपोर्ट के अनुसार प्रथम पाली में कुल 20 हजार 320 परीक्षार्थियों में 20 हजार 109 परीक्षार्थी उपस्थित रहें, जबकि 211 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
गोपालगंज: शुक्रवार को बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा का चौथा दिन था. हालांकि, परीक्षार्थियों के लिए आंधी-पानी आफत बनकर आई. परीक्षा शुरू होने से पहले ऐन मौके पर तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से 536 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई. वहीं, बरामदे में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. भीएम इंटर कॉलेज में बरामदे में बैठे परीक्षार्थियों को ठंड में पेपर देने में परेशानी हुई तो मीरगंज समेत अन्य जगहों पर बारिश में भींगते हुए परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे.
कुल 536 परीक्षार्थियों ने नहीं दी परीक्षा
जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा की ओर से जारी की गई परीक्षा रिपोर्ट के अनुसार प्रथम पाली में कुल 20 हजार 320 परीक्षार्थियों में 20 हजार 109 परीक्षार्थी उपस्थित रहें, जबकि 211 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 16 हजार 612 परीक्षार्थियों में 16 हजार 287 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 325 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
इस प्रकार कुल 536 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित रहें. बता दें कि गोपालगंज में सदर और हथुआ अनुमंडल में इंटर परीक्षा के लिए कुल 25 केंद्र बनाये गए हैं, जहां पर करीब 40 हजार 542 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. हर रोज दो पालियों में बोर्ड की परीक्षाएं ली जा रही हैं.
पहले दिन के कुल परीक्षार्थी -
36932 : दोनों पाली के परीक्षार्थी
20320 : प्रथम पाली के परीक्षार्थी
16612 : दूसरी पाली के परीक्षार्थी
211 : प्रथम पाली में अनुपस्थित
325 : दूसरी पाली में अनुपस्थित
000 : निष्कासन संख्या रही शून्य
यह भी पढ़ें -
पुणे में बिहार के पांच मजदूरों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, CM नीतीश ने मुआवजे का किया एलान