गोपालगंजः शादी समारोह के दौरान हथियार लहराने का शौक कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवहीं तक्की गांव का है, जहां एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करते हुए हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस इन्हें खोज रही है. इस पूरे मामले में एसडीपीओ संजीव कुमार ने मांझागढ़ थाने की पुलिस को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.


वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जींस-टी शर्ट पहना एक युवक हाथ में राइफल लेकर लहरा रहा है. इसके बाद वह गिर जाता है. इसी दौरान एक दूसरा युवक वहां पहुंचता है और राइफल को लेकर किनारे आ जाता है. डीजे पर डांस के दौरान जिस तरह से हथियार घुमा रहा है, अगर गोली चल जाती तो वहां किसी की जान भी जा सकती थी. इस तरह के कई मामलों में लोगों की जानें जा चुकी हैं. इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Bandh Photos: बिहार बंद को लेकर पटना में सड़क पर उतरे छात्र, सुपौल में रोकी ट्रेन, मोतिहारी में भी हंगामा, देखें तस्वीरें 


25 जनवरी का बताया जा रहा वीडियो


डांस करते हुए हथियार लहराने वाले इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह छवहीं तक्की गांव का है. 25 जनवरी को एक शादी समारोह में शामिल हो रहे कुछ युवक हथियार के साथ डीजे की धुन पर हथियार लहराते हुए झूम रहे हैं. हालांकि, एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


वायरल वीडियो के बारे में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है, यदि लाइसेंसी हथियार होगा तो लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी. हथियार लहराने वाले की पहचान और पुष्टि हो जाने के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Bandh Today: बिहार बंद को मिला महागठबंधन का साथ, हाजीपुर में सड़क पर उतरी पप्पू यादव की पार्टी, गांधी सेतु जाम