Gopalganj News: गोपालगंज में बड़ा नाव हादसा, 24 लोग पानी में डूबे, दो शवों को किया गया बरामद, बाकी की हो रही तलाश
डूबने वालों में कुचायकोट और विशंभरपुर थाना के इलाके के कई किसान बताए जा रहे हैं. हादसा बेतिया के नौतन इलाके में हुआ है.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में बुधवार को एक बड़ा नाव हादसा हो गया. घटना में 24 लोगों के डूबने की आशंका है. डूबने वालों में कुचायकोट और विशंभरपुर थाना के इलाके के कई किसान बताए जा रहे हैं. हादसा बेतिया के नौतन इलाके में हुआ है. बताया जा रहा है कि नाव पर ट्रैक्टर भी लदा था और वजन ज्यादा होने के कारण संतुलन बिगड़ गया जिससे हादसा हुआ है. दो लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है. बाकी की तलाश हो रही है.
बताया जाता है कि यह बड़ा नाव हादसा गंडक नदी में बेतिया-गोपालगंज सीमा स्थित भगवानपुर गांव के नजदीक हुआ है. इधर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घटना को लेकर दुख जताया है. मंगल पांडेय ने ट्वीट कर लिखा- ‘गोपालगंज में गंडक नदी पर नाव हादसे का समाचार सुनकर मन दुःखी हुआ.’
गोपालगंज में गंडक नदी पर नाव हादसे का समाचार सुनकर मन दुःखी हुआ।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) January 19, 2022
कई डूबने वालों का सामने आया नाम
अबतक लापता होने वालों में विशंभरपुर थाना के खेम मटिहनियां गांव के इंद्रजीत प्रसाद जो ट्रैक्टर का चालक और मालिक है. इसके अलावा बरईपटी के जगपति साह की पत्नी उमा देवी, बेतिया नौतन थाना के भगवानपुर गांव के सत्यनारायण यादव की बेटी सरोज कुमारी 12 वर्ष, नंदलाल यादव की बेटी पुनिता कुमारी 14 वर्ष भी शामिल है. बाकी की पहचान के लिए पुलिस जुटी है.
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह 11 बजे खाना खाने के बाद रोज की तरह ये लोग नदी के उसपार खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे. भगवानपुर में गंडक नदी में नाव में 24 लोग सवार थे. ट्रैक्टर चढ़ाने के दौरान ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलटा और नाव हादसा हो गया. इधर, मौके पर गोपालगंज के एसडीओ, एसडीपीओ और वरीय अधिकारी पहुंचे चुके हैं.
यह भी पढ़ें- बिहारः सुशील कुमार मोदी ने कहा- हिम्मत है तो RJD करे यह काम, यह सुन भड़कीं लालू यादव की बेटी, पलटकर दिया जवाब