Bihar News: गोपालगंज में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, मकान के उड़े परखच्चे, एक महिला रेफर, इलाके में दहशत
Gopalganj News: मामला मीरगंज थाना क्षेत्र का है. ब्लास्ट की घटना के बाद इलाके के लोग सहमे हुए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
गोपालगंज: जिले में पटाखा बनाने के दौरान एक करकटनुमा मकान में ब्लास्ट (Gopalganj News) हुआ है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड-20 में ब्रह्स्थान के पास की है. धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकानों को भी क्षति पहुंचा है. ब्लास्ट की इस घटना में एक महिला जख्मी है, जिसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि शमा खातून की मकान के अंदर बारूद रखा गया था और पटाखा बनाने का काम चल रहा था. इसी दौरान तेज ब्लास्ट हुआ, जिसका असर आसपास के मकान पर भी पड़ा है.
दर्जनभर मकानों के खिड़की में लगे कांच टूटे
इस घटना में करीब दर्जनभर मकानों के खिड़की में लगे कांच टूट गया है. फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है, लेकिन जोरदार धमाका होने से इलाके के लोग सहमे हुए हैं. रिहायसी इलाके में ये घटना हुई है. इससे प्रशासन पर भी सवाल उठने लगा है. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूरे मामले को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं. ये जांच की जा रही है कि पटाखा फैक्ट्री लाइसेंसी था या नहीं? बारूद कितनी मात्रा में रखी गई थी. सुरक्षा के मानकों को पूरा ख्याल क्यों नहीं किया गया. इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जाएगी.
पहले भी हो चुका है इलाके में ब्लास्ट की घटना
बता दें कि पिछले साल फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में अवैध रूप से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था. इसमें पिता और उसके दो पुत्रों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद है यह दूसरी घटना है. जब रिहायशी इलाके में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है.
ये भी पढ़ें: CSBC Sipahi Bharti 2023: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के पेपर लीक मामले पर विभाग का बड़ा बयान, SK सिंघल ने सब बता दिया