गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के गंडक नदी में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिसकर्मियों की नाव हादसे की शिकार हो गई. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव के पास की है. नाव हादसे में एक पुलिसकर्मी राजेश कुमार का शव बरामद किया गया है. वहीं दो पुलिसकर्मियों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. सिपाही की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को दुख जताया है.
मुख्यमंत्री नीतीश ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गोपालगंज गंडक नदी में हुआ हादसा बेहद दुखद है. इस हादसे में मृत सिपाही राजेश कुमार के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. दुख की इस घड़ी में उन्हें धैर्य धारण करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करे. बता दें कि जवान राजेश कुमार गया जिले के रहने वाले हैं. वह 2010 बैच के बिहार पुलिस के जवान थे. पांच पुलिसकर्मियों के साथ वो भी नाव में सवार थे. डूबने के कारण उनकी मौत हो गई.
डीएम तुरंत पहुंचे अस्पताल
उधर, हादसे की खबर मिलते ही डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार ने सदर अस्पताल में पहुंचकर पूरी जानकारी ली. डीएम ने कहा कि हादसे की जांच कराई जा रही है. इसकी पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे. एसपी ने बताया कि पुलिस को गंडक नदी के रास्ते शराब की तस्करी का इनपुट मिला था जिसके बाद नाव से पुलिस शराब तस्करों को पकड़ने के लिए गंडक नदी में उतरी थी.
डीएम बोले फिर से इस तरह का हादसा न हो इसकी करेंगे पूरी कोशिश
नाव पर कुल पांच पुलिसकर्मी सवार थे. गंडक नदी धार तेज होने की वजह से नाव हादसे की शिकार हो गई. इसमें तीन पुलिसकर्मी डूब गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला गया जिसमें राजेश कुमार नाम के पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि नाव हादसे के बाद पुलिसकर्मियों के हथियार को बरामद कर लिया गया है. हादसे के बाद मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है. वहीं अन्य दो पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Hajipur News: बिहार में ऑनर किलिंग की खौफनाक वारदात, नाबालिग बेटी ने किया प्यार, मां-पिता, भाई ने रच दी मौत की साजिश