गोपालगंज: जिले के वीएम फील्ड में डिजनीलैंड मेला (Disneyland Fair) लगा हुआ है. रविवार को इस मेले में लगे एक झूले में बिजली की करंट आ गई थी, करंट आने के बाद झूला से तीन युवक गिरकर जख्मी हो गए थे, जिनमें एक युवक की इलाज के दौरान सोमवार को मौत (Gopalganj News) हो गई. जबकि दो युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, इस हादसा के बाद अफरा तफरी मच गयी. झूला को तत्काल बंद करनी पड़ी. मृत युवक की पहचान मांझा थाने के धामापाकड़ गांव निवासी सरातल अली के पुत्र 18 वर्षीय इरफान अली के रूप में की गई है. वहीं, इस हादसे के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. 


सुरक्षा मानकों का नहीं रखा गया ख्याल 


डिजनीलैंड मेला में हादसा होने के बाद जख्मी युवकों के परिजनों ने जिला प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. मेला में सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखने का आरोप लगाया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी और प्रशासन से इसकी जांच कराने और सुरक्षा मानकों में अनदेखी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, इस हादसा के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. पीड़ित परिजन जिला प्रशासन से मेला संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.                    


मेला संचालक ने लगाया ये आरोप


मेला संचालक ने कहा सेल्फी के चक्कर में हादसा हुआ है. डिजनीलैंड मेला के संचालक सुनील मिश्रा ने कहा कि हादसा होने के बाद पुलिस ने जांच के लिए बुलाया था. नगर थाना से बेल मिलने के बाद छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि सेल्फी लेने के चक्कर में झूले से गिरकर जख्मी हुए थे. संचालक ने झूला में करंट दौड़ने की बात से इनकार किया. वहीं, पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Watch: 'थीम, विजन और मिशन क्लियर है तो...', नीतीश और तेजस्वी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी का बड़ा बयान