गोपालगंजः चनावे जेल में बहू की हत्या के आरोप में सजा काट रही महिला कैदी की बुधवार की रात मौत हो गई. महिला कैदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महिला कैदी का नाम उमा देवी है जो जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू बिशुनपुर गांव के रहने वाले फागू राम की पत्नी थी.


परिजनों के मुताबिक 2016 में बहू ममता देवी की मौत के बाद दहेज हत्या का केस दर्ज हुआ था. इसी मामले में उमा देवी 2019 से जेल में सजा काट रही थी. बताया जा रहा है कि उमा देवी शुगर की मरीज थीं. जेल प्रशासन के मुताबिक जेल के डॉक्टर महिला का इलाज कर रहे थे.


यह भी पढ़ें- प्यार के दुश्मन बने मुखिया तो प्रेमी युगल ने Video जारी कर मांगी मदद, कहा- हमने अपनी मर्जी से शादी की, लेकिन... 


बेटे और बेटी ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग


बुधवार की देर शाम महिला कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए जेल प्रशासन ने महिला कैदी को सदर अस्पताल भेज दिया. यहां इलाज के क्रम में महिला कैदी की मौत हो गई. महिला की मौत होने की खबर पाकर सदर अस्पताल पहुंची उसकी बेटी सुमन देवी और बेटे रामप्रवेश राम ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की.


वहीं महिला कैदी की मौत के बाद जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. निगरानी में शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के द्वारा कराया जाएगा. महिला कैदी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. सदर अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजनों को नगर थाने की पुलिस ने किसी तरह समझाकर शांत करा दिया है.


यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ग्रामीणों ने कहा- शराब पीते थे दोनों