Gopalganj News: CO कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
मृतक हरिहर सहनी के परिजनों का कहना है कि सीओ के डांट-फटकार से उन्हें सदमा लगा है और मौत हो गई. सिधवलिया अंचल कार्यालय में पूरे दिन इस मामले पर चर्चा होती रही.
![Gopalganj News: CO कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप Gopalganj News: death of the complainant reached the CO office with a complaint the family members allege harassment on Sidhavaliya CO ann Gopalganj News: CO कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/63ca1f52f6fda799c28aec52c71f96e4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: जिले के सिधवलिया अंचल पदाधिकारी के कार्यालय में गुरुवार को शिकायत लेकर पहुंचे एक फरियादी की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में अंचल कर्मियों ने फरियादी को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक फरियादी सेना के रिटायर्ड जवान थे, जो सिधवलिया थाना क्षेत्र के काशी टेंगराही पंचायत के कटेया गांव के रहनेवाले हरिहर प्रसाद सहनी है.
इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने सिधवलिया सीओ पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि सीओ के डांट-फटकार से उन्हें सदमा लगा है और मौत हो गई. अंचल कार्यालय के पास पूरे दिन इसको लेकर बवाल मचा रहा. हालांकि, बाद में पुलिस ने मामले को संभाला और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: नालंदा में मिठाई दुकानदार की गर्दन काटकर हत्या, क्षत-विक्षत मिली लाश, धारदार चीज से चेहरे और शरीर पर वार
परिजनों का आरोप है कि जमीन संबंधित शिकायत को लेकर अंचल पदाधिकारी के कार्यालय में हरिहर सहनी महीनों से चक्कर लगा रहे थे. गुरुवार को कार्यालय में सीओ अभिषेक कुमार मिल गये, जिसे अपनी शिकायत सुनाने लगे. इस दौरान उनकी मौत हो गई. हरिहर सहनी की मौत के बाद से ही परिजनों सीओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे है.
सीओ ने इन आरोपों से किया इनकार
सिधवलिया के सीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि हरिहर सहनी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. कार्यालय में घुसते ही लड़खड़ाने लगे और बेसूद हो गए. इसके बाद अंचल कर्मियों ने उन्हें कंधा देकर एंबुलेंस से अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सीओ ने कहा कि मेरे कार्यालय में किसी ने डांट और फटकार नहीं लगाई है और उनसे अभी बात भी नहीं हो पाई थी.
ये भी पढ़ें- Bettiah News: मछली कारोबारी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, परिजनों ने शराब पिलाकर जहर खिलाने का लगाया आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)