Gopalganj News: सरकारी विद्यालय में शिक्षक की लापरवाही से पांचवीं कक्षा के एक छात्र की आंख फूट गई. घटना बुधवार की सुबह बाला प्राथमिक विद्यालय की है, जो सीवान जिला की सीमा पर है. पीड़ित छात्र बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक निवासी मंटू प्रसाद का पुत्र मयंक कुमार है. परिजनों ने एंबुलेंस से छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. छात्र को लेकर परिजन मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए निकल गए हैं.


परिजन ने क्या कहा?


छात्र के पिता मंटू प्रसाद का आरोप है कि बुधवार को उनका पुत्र मयंक कुमार सीवान के प्राथमिक विद्यालय बामो में पढ़ने गया था. स्कूल जाने के बाद चापाकल खराब था. विद्यालय के एक शिक्षक चापाकल को बनवाने के लिए बाइक पर लोड कर लिया और खुद भी बैठ गए, इसके बाद छात्र मयंक कुमार को बाइक चलाने के लिए कहा. विद्यालय से बाजार जाने के दौरान रास्ते में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चापाकल के लोहे का रॉड ने छात्र की आंख डैमेज कर दी.


जांच और कार्रवाई की मांग


शिक्षकों ने इसकी सूचना मयंक के पिता को दी. आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने छात्र को नजदीकी अस्पताल में लेकर गए, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में भी डॉक्टरों ने छात्र की हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं, छात्र के बाए आंख फूट जाने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि छात्र के एक आंख से रोशनी नहीं दिख रही है. परिजनों ने इस मामले को लेकर शिक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.


पढ़ाने के बदले छात्र से काम करवा रहे थे शिक्षक 


विद्यालय में छात्रों को पढ़ाने के बदले काम कराने की शिकायत पहले से आ रही थी. छात्र के परिजनों का आरोप है कि विद्यालय के शिक्षक अक्सर छात्र को बाजार में किसी न किसी काम से भेज देते थे. इस बार चापाकल बनवाने के लिए नाबालिग छात्र को बाइक चलाते हुए चापाकल बनवाने के लिए भेज दिया गया, जिससे बड़ा हादसा हुआ और छात्र को अपनी एक आंख गंवानी पड़ी.


आंख की पुतली फटी, ऑपरेशन की है जरूरत


छात्र मयंक कुमार की हालत देखने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर करने वाले स्वास्थ्य विभाग के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने कहा कि जख्म गहरा था. एक आंख की पुतली फट चुकी है, जो ऑपरेशन से ही रिकवर होगी. डॉक्टर का कहना है कि जख्म ठीक होने के बाद भी पूरी तरह से आंख रिकवर होने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने तत्काल मेडिकल कॉलेज में छात्र को भर्ती कराने के लिए रेफर कर दिया.


जांच कर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं परिजन


छात्र के साथ हुए घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है. छात्र के पिता मंटू प्रसाद मयंक का इलाज कराने में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ छात्र के परिवार के अन्य सदस्यों ने स्कूल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया है. परिजनों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से छात्र से काम कराने वाले शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि कार्रवाई मामला सीवान के जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से जुड़ा है, इसलिए स्थानीय प्रशासन ने सीवान प्रशासन से संपर्क कर मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: 'पंडित जवाहरलाल...', राज्यपाल आर्लेकर ने गोवा के बारे में 'अजीब' टिप्पणी को लेकर नेहरू की आलोचना की