गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दर्दनाक घटना हुई है. शादी के अगले दिन (7 फरवरी) की महादलित बस्ती में आग (Gopalganj News) लगी है. भीषण आगलगी में एक बच्ची जिंदा जल गई, जबकि मां-बेटा समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घटना कटेया थाना क्षेत्र के वार्ड-10 में महादलित बस्ती की है. मृतक बच्ची की पहचान उपेंद्र राम की पुत्री आठ वर्षीय काजल कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, आगलगी में उपेंद्र राम की पत्नी ललिता देवी, 10 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार और डेढ़ साल की बच्ची आरुषी कुमारी गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे स्थानीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है. 


उपेंद्र राम के घर में थी शादी


बताया जाता है कि उपेंद्र राम के घर बीरेंद्र राम की शादी थी. छह फरवरी को गहनी चकिया में आयोजित सामूहिक शादी-समारोह में पूरा परिवार गया हुआ था. शादी-समारोह से लौटने के बाद सात फरवरी की रात परिवार के सभी सदस्य खाना बनाने के बाद खा-पीकर सोने चले गए. रात के 11 बजे अचानक आग लग गई. परिवार के लोग अभी कुछ समझ पाते की तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटे चारों तरफ फैलने लगी. 


काजल आग में फंस गई थी 


उपेंद्र राम की पत्नी ललिता देवी को घर में आग लगने की जानकारी कुछ देर बाद हुई. ललिता देवी और उनका 10 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार आग से झुलस गए. तब तक आस पास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. आग की लपटें तेज होने के कारण घर में फंसी आठ वर्षीय काजल कुमारी को बचाया नहीं जा सका. घर में ही जलने से उसकी मौत हो गई. वहीं, विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी बाजार गांव निवासी जितेंद्र नाम की डेढ़ वर्षीय पुत्री आरुषी कुमारी भी झुलस गई.


मामा की शादी में आई थी आरुषी


बताया जा रहा है कि आरुषी अपनी मां के साथ मामा के घर शादी समारोह में आई थी. आग लगी में शादी-समारोह में मिले फर्नीचर, सोफा, अलमारी एवं घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिजनों की माने तो आगलगी में करीब छह लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. घटना से हर कोई मर्माहत था. आग में झुलसे लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.


बीडीओ ने की जांच


वहीं, सूचना मिलने पर कटेया बीडीओ धीरज कुमार दुबे, नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश राय, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश चौबे एवं अन्य प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच में जुट गए. आग कैसे लगी? ये स्पष्ट नहीं हो सका है. आगलगी के बाद से पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है. हालांकि बीडीओ ने त्वरित राहत सामग्री उपलब्ध कराया और प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया कि जो भी योजना होगी, पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Siwan News: बिहार के सीवान में हत्या से सनसनी, देवर ने धारदार हथियार से भाभी को उतारा मौत के घाट