Gopalganj News: गोपालगंज में पूर्व वार्ड सचिव की हत्या, मारकर धान के खेत में फेंका, भीड़ ने पुलिस पर किया हमला
Murder in Gopalganj: नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवां गांव की घटना है. शुक्रवार की सुबह धान के खेत से युवक की लाश मिली है. पुरानी रंजिश में हत्या की बात कही जा रही है.
![Gopalganj News: गोपालगंज में पूर्व वार्ड सचिव की हत्या, मारकर धान के खेत में फेंका, भीड़ ने पुलिस पर किया हमला Gopalganj News: Former ward secretary murdered in Gopalganj Bihar ann Gopalganj News: गोपालगंज में पूर्व वार्ड सचिव की हत्या, मारकर धान के खेत में फेंका, भीड़ ने पुलिस पर किया हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/743be5a95cf039a7371abd914d6709341663915149143169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक पूर्व वार्ड सचिव की घर से बुलाकर चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवां गांव की है. मृतक की जावेद अली के रूप में की गई है जो तिरविरवां गांव निवासी हबीब मियां का पुत्र था. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. शुक्रवार की सुबह गांव में ही धान के खेत से लाश मिली तो हड़कंप मच गया.
तीन पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल
वारदात के बाद गांव में दो पक्ष के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. इधर, घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने आरोपित के घर पर हमला कर दिय. इस दौरान एक युवक के सिर को फोड़ दिया. युवक को बचाने पहुंची टीम पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Double Murder: बिहार के सीतामढ़ी में बाप-बेटे की हत्या, चार लोगों ने घर में घुस कर दिया वारदात को अंजाम
घटना पर जिले के एसपी की नजर
पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच झड़प का वीडियो भी सामने आया है. स्थिति तनावपूर्ण देख पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त बल बुलाया. वहीं इस पूरे हालात पर गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार की नजर है. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा.
घर से बुलाकर की गई है हत्या
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के ही युवकों ने जावेद अली को घर से बुलाकर देर रात चाकू से कई बार वार कर हत्या की है. वारदात के बाद शव को धान के खेत में फेंक दिया. सुबह शव मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए सदर एसडीपीओ संजीव कुमार, नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार, जादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार समेत चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है.
यह भी पढ़ें- Durga Puja 2022: पटना में यहां केदारनाथ के तर्ज पर दिखेगा नजारा, दुर्गा मां के साथ गंगा नदी का भी कर सकेंगे दर्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)