गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में दो घरों में होली की खुशियां मातम में बदल गई है. शनिवार को होली खेलने के बाद तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चियां डूब गईं. इनमें दो बच्चियों को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई. घटना थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव की है. बच्चियों की पहचान लछवार गांव निवासी पप्पू रावत की 11 साल की पुत्री सपना कुमारी और अनिल रावत की 14 साल की पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में की गई है. इधर घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि होली खेलने के बाद लछवार गांव के छिछिलिया तालाब में सभी बच्चे नहा रहे थे. इसी दौरान चार बच्चियां गहरे पानी में चली गईं जिसमें सभी डूबने लगीं. बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे. किसी तरह पानी में कूदकर दो बच्चियों को डूबने से बचा लिया, जबकि सपना कुमारी और करिश्मा कुमारी को नहीं बचाया जा सका. डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव की खुशी मातम में बदल गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election 2022: बिहार के सारण से BJP के लिए खुशखबरी! सच्चिदानंद राय वापस ले सकते हैं अपना नाम
सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम
इधर, घटना की सूचना पाकर थावे थाना की पुलिस मौके पर पहुंचा. पुलिस ने दोनों शवों सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. वहीं थावे प्रखंड के सीओ सुधनाथ सिंह ने कहा कि होली खेलने के बाद नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों मृतकों के आश्रितों को सरकारी स्तर पर मिलने वाला मुआवजा दिया जाएगा.
घटना के बाद तालाब में नहाने पर लगाई रोक
वहीं, इस घटना के बाद प्रशासन ने तालाब में बच्चों के स्नान करने पर रोक लगा दी है. एक साथ दो बच्चियों की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा है. लछवार गांव में चीख-पुकार मची है. होली की खुशियां मातम में बदल गई है.
यह भी पढ़ें- Nalanda Acid Attack: बिहार के नालंदा में तेजाब डालकर युवक को जिंदा जलाकर मार डाला, घर से बुलाकर ले गए थे बदमाश