गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में ससुराल वालों ने मासूम बच्चों के सामने उसकी मां को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद शव को गन्ने के खेत में छिपाकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक महिला की बेटी ने हत्या का राज खोल दिया. बेटी की निशानदेही पर पुलिस ने महिला के शव को गन्ने के खेत से बरामद किया. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गांव की है.


मार्च 2018 में कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद की पुत्री पूजा देवी की चतुर बगहा गांव में शादी हुई थी. उसकी दो बेटी है. पूजा के मायके वालों का आरोप है कि सोमवार को मायके से विदा कराकर पति ससुराल लेकर आया. मंगलवार की रात मारपीट की. बुधवार की सुबह पूजा ने घर पर फोन कर सास और पति द्वारा उसकी पिटाई करने की बात बताई थी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: तीन महीने के प्यार में सात जन्मों तक रिश्ता निभाने का वादा, जानिए नालंदा में हुई शादी की क्यों हो रही चर्चा


मामले को सुलझाने की थी कोशिश


इधर, मारपीट की बात सुनकर पूजा के घर वालों को लगा कि परिवारिक मामला है और बातचीत से सुलझ जाएगा. बुधवार को पूजा के घर आकर पंचायत या बातचीत करने वाले थे. इस बीच सुबह में खबर मिली कि पूजा की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. मायके से पूजा के पिता और भाई घर पहुंचे तो सभी आरोपी फरार थे. बड़ी बेटी रो रही थी. घरवालों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस पहुंची और पूजा के शव को खोजने लगी. बेटी ने घटना के बारे में बताया और उसकी निशानदेही पर पूजा का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया.


एक बेटी को लेकर आरोपी पिता फरार


इदर, पति और घर के अन्य सदस्य छोटी बेटी को लेकर फरार हैं. जादोपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. महिला के गले पर जख्म के निशान मिले हैं, जिससे गले में फांसी लगाने का मामला स्पष्ट हो रहा है. परिजनों की ओर से बुधवार की देर शाम तक लिखित शिकायत नहीं की गई. दाह-संस्कार कराने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गई है. 


यह भी पढ़ें- Gaya News: कुख्यात नक्सली संदीप यादव की मौत, बिहार-झारखंड समेत 5 राज्यों में था मोस्ट वांटेड, लाखों रुपये का था इनाम