(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Crime: अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने जहर पिलाकर पत्नी को मार डाला, चार बच्चों के मां संग हो गया फरार
Gopalganj News: मामला विशंभरपुर थाना क्षेत्र का है. मृतिका की पहचान नन्दजी राम की 33 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
गोपालगंज: जिले विशंभरपुर थाना क्षेत्र में एक पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ गया. पति ने पत्नी को गुरुवार की रात जहर देकर हत्या (Gopalganj Crime) कर दी. मामला विशंभरपुर थाना क्षेत्र के धुपसागर फुलवरिया गांव का है. मृतिका की पहचान नन्दजी राम की 33 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद आरोपी पति अपनी प्रेमिका के साथ फरार है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद मृतिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों ने अवैध संबंध का लगाया आरोप
बताया जाता है कि 2007 में नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड की रहने वाली रीना देवी की शादी नन्दजी राम के साथ हुई थी. महिला को एक 12 साल की पुत्री भी है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी पति का गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध है, जो चार बच्चों की मां है. संबंध का विरोध करने पर वह पत्नी की पिटाई करता था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी पति और उसकी प्रेमिका के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी- पुलिस
आरोपी पति जहर पिलाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसके बाद घर में पत्नी की लाश को छोड़कर प्रेमिका के साथ फरार हो गया. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस मृतक महिला के मायके वालों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Electricity Bill Subsidy: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, नहीं बढ़ेगी कीमत, नीतीश का एलान