गोपालगंज: जिले के दो चर्चित ज्वेलरी शॉप से 1.5 करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने सिवान के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों के पास से तीन बाइक, दो कट्टा, कारतूस, मोबाइल, गांजा और लूटे के आभूषण बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव का अजय कुमार, बड़हरिया थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर छापर गांव का गोलू कुमार और बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव का ही विजय कुमार शामिल है. सिवान के चैनपुर ओपी के रामगढ़ का छोटू उर्फ सोनू गुप्ता इस लूट का मास्टरमाइंड है जो फरार है. तीन और अपराधी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस यूपी और बिहार में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.
एसपी आनंद कुमार ने दोनों ज्वेलरी शॉप लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 25 जनवरी 2022 को थावे के स्टेशन रोड में स्थित जय मां दुर्गे ज्वेलरी शॉप में लूट हुई थी. इसमें चार अपराधी शामिल थे. यहां से करीब एक करोड़ की ज्वेलरी की लूट हुई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. 29 मई को मांझागढ़ थाना क्षेत्र के नई बाजार में प्रयाग सोनी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इसमें छह अपराधी शामिल थे. यहां से 56 लाख रुपये की ज्वेलरी की लूट हुई थी. इसमें भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया था.
यह भी पढ़ें- Bihar D.El.Ed Updates: डीएलएड में दाखिले के लिए होगी कंप्यूटर आधारित संयुक्त जांच प्रवेश परीक्षा, पढ़ें काम की खबर
लूटपाट के बाद एक व्यक्ति को मारी गई थी गोली
एसपी ने बताया कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के नई बाजार में प्रयाग सोनी की दुकान में लूटपाट के बाद भागने के दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी थी. दोनों घटनाओं को लेकर अलग-अलग जगहों से 30 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इसके बाद अपराधियों की पहचान हुई और तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि ये सभी छपरा के एकमा थाना क्षेत्र के पचरुखी चंवर में लूट की योजना बनाते थे. चंवर में ही सभी अपराधी एकत्रित होते थे. उसके बाद आभूषण दुकानों में डकैती करते थे. वारदात के बाद चंवर में जाकर लूटे गए माल का आपस में बंटवारा भी करते थे.
20 अफसरों की बनाई गई थी टीम
पुलिस को सूचना मिली थी कि ये सभी अपराधी 20 जून को मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धनखड़ नहर के पास एक बार फिर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे हैं. इसके बाद 20 पुलिस अफसरों की एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. इस दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं चार अपराधी फरार हो गए. एसपी ने कहा कि ज्वेलरी दुकानों से लूटी गई सारी ज्वेलरी बरामद नहीं हो सकी है. इन तीन अपराधियों के पास जितनी ज्वेलरी थी उसे बरामद कर लिया गया है. पुलिस अब इन बिंदुओं पर जांच कर रही है कि इन अपराधियों के पास हथियार कहां से आए. वारदात में स्थानीय अपराधी का पता लगाया जा रहा है जिसने लाइनर का काम किया.
यह भी पढ़ें- Anant Singh News: आरजेडी विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा, जा सकती है विधायकी, जानें एक-एक बातें