गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में शहर के मैरिज हॉल भी अब सुरक्षित नहीं हैं. शादी और अन्य समारोह के लिए लोग बड़े चाव से इसे बुक तो कर रहे हैं लेकिन रुपये खर्च करके भी वे सुरक्षित नहीं हैं. शनिवार की रात हुई एक वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. मामला नगर थाना क्षेत्र के सरेया रोड स्थित एक मैरिज हॉल का है. बक्सर से सगाई करने पहुंचे लड़का पक्ष ने पूरे धूमधाम से सगाई की. सगाई की रस्म पूरी होने के बाद मेहमानों ने भोजन किया, इसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए.


बक्सर के दिनेश कुमार जायसवाल का परिवार रात में होटल में ही रुक गया. इस बीच चोरों की नजर होटल में हुई सगाई पर पड़ी. रात में मैरिज हॉल में घुसे चोरों ने लड़का पक्ष के 70 हजार रुपये नकद, चार महंगे मोबाइल और तीन लाख से अधिक के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. लाखों की चोरी होने के बाद रविवार की सुबह जब यह पता चला तो लड़का पक्ष के लोगों के होश उड़ गए.


यह भी पढ़ें- बिहार के नालंदा में हुआ पकड़ौआ विवाह, छठ के समय ही प्रसाद पहुंचाने के लिए आया था युवक, Video Viral होने के बाद खुलासा


बैंक के पूर्व अधिकारी अरुण कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में नगर थाने की पुलिस मैरिज हॉल में पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. पुलिस ने मैरेज हॉल के संचालक से भी पूछताछ की. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की. नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. चोरों के संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.


मैरिज हॉल में नहीं लगी थी सीसीटीवी


पुलिस जब जांच करने के लिए पहुंची तो मैरिज हॉल में सीसीटीवी नहीं लगाई गई थी. सीसीटीवी नहीं मिलने पर पुलिस ने नाराजगी जताई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी मैरेज हॉल की सुरक्षा की जांच कराने की बात कही है.



यह भी पढ़ें- Bihar News: तिलक में चाउमीन नहीं परोसने पर बहाया खून, गोपालगंज में दौड़ा-दौड़ा कर भाइयों को पीटा, चाकू भी मारा