Bihar News: गोपालगंज में लड़की का अपहरण, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है आरोपी, पुलिस पर लगा गंभीर आरोप
Gopalganj News: मामला थावे थाना क्षेत्र का है. पीड़ित परिवार वालों ने बाताया कि अपहरण मामले की जानकारी होने के बाद थावे थाने में शिकायत करने पहुंचे, जहां पुलिस ने सुनवाई नहीं की.
![Bihar News: गोपालगंज में लड़की का अपहरण, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है आरोपी, पुलिस पर लगा गंभीर आरोप Gopalganj News Kidnapping of girl in Gopalganj accused making video viral from Delhi ann Bihar News: गोपालगंज में लड़की का अपहरण, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है आरोपी, पुलिस पर लगा गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/e80073a0deb18a347982ee34065fa9ca1680704384147624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज शहर से एक नाबालिग लड़की को प्रेम-जाल में फंसाकर अपहरण कर लिया (Gopalganj News) गया. अपहरण करने के बाद आरोपी लड़की को दिल्ली लेकर चला गया, जहां से अश्लील वीडियो बनाकर लगातार सोशल साइट (Social Media) पर वायरल कर रहा है. पीड़ित लड़की ने अपने परिजनों को मैसेज भेजकर आरोपी के चंगुल से जान बचाने की गुहार लगाई है. इस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस से गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को कहा कि पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
पीड़ित परिजनों ने लगाया आरोप
बताया जा रहा है कि थावे थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की गंडक कॉलोनी के पास स्थित निजी कंप्यूटर सेंटर में काम करने गई थी. 30 मार्च को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया गया. घटना के दिन देर शाम तक लड़की अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. परिजनों के अनुसार आरोपी युवक अपहरण कर लिए जाने का मोबाइल पर मैसेज भेजा. परिजनों ने बैकुंठपुर थाने के सिंहासिनी गांव के निवासी सत्येंद्र गिरी के पुत्र रिशु कुमार गिरी पर अपहरण का आरोप लगाया है.
आरोपी ने दी धमकी
परिजनों ने बताया कि आरोपी ने पुलिस के पास नहीं जाने की धमकी दी. साथ ही कई अश्लील वीडियो और तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इस मामले में पुलिस से गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. लड़की के पिता का कहना है कि घटना की जानकारी होने के बाद थावे थाने में शिकायत करने पहुंचे, जहां पुलिस ने सुनवाई नहीं की और महिला थाना भेज दिया. महिला थाने में भी पीड़ित परिजनों की सुनवाई नहीं हुई. पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की.
एसपी ने दिया निर्देश
वहीं, इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. किस वजह से पीड़ित को थाने से लौटा दिया गया, इस आरोप की जांच कराई जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)