Gopalganj News: दुल्हन को देखते ही मंडप में सच बोल बैठा दूल्हा, बात शुरू हुई तो भागने लगे बाराती, जानें पूरा मामला
गोपालगंज के सरेयां नरेंद्र के एक गांव में सिवान के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के दुधड़ा गांव से बारात आई थी. क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने मामले को संभाला और पंचायत बैठाई. इसके बाद मामला शांत हुआ.
![Gopalganj News: दुल्हन को देखते ही मंडप में सच बोल बैठा दूल्हा, बात शुरू हुई तो भागने लगे बाराती, जानें पूरा मामला Gopalganj News: On seeing the bride, the bridegroom speak truth, wedding procession absconded, know the whole matter ann Gopalganj News: दुल्हन को देखते ही मंडप में सच बोल बैठा दूल्हा, बात शुरू हुई तो भागने लगे बाराती, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/567ef81b9e9014e44998fd0ab8f9f91b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंजः थाना क्षेत्र के सरेयां नरेंद्र पंचायत में बीते रविवार की शाम शादी के जश्न में ग्रामीण डूबे हुए थे. रस्मों-रिवाजों के साथ दूल्हा मंडप में शादी के लिए पहुंच चुका था, लेकिन मंडप में दुल्हन को देखते ही दूल्हे की अंतरआत्मा ने उसे झकझोर दिया और वह लोगों के सामने सच बताने लगा. उसकी बातों को लोग गंभीरता से सुनते गए और धीरे-धीरे बाराती फरार होते गए. दूल्हे को सच बताना इतना महंगा पड़ा कि दुल्हन के परिजनों ने सबको बंधक बना लिया.
दरअसल, मंडप में आए दूल्हे ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके घरवाले जबरन उसकी शादी कर रहे हैं. यह बात कहकर शादी से उसने इन्कार कर दिया. परिजनों ने तुरंत दूल्हे के पिता का बुलाया और दोनों बाप-बेटे को एक कमरे में कैद कर दिया. महिलाओं ने गीत गाना बंद किया और बैंड बाजा वालों ने साउंड सिस्टम बंद किया. कुछ बाराती और बैंड बाजा वाले फरार हो गए जबकि ग्रामीणों ने कुछ बरातियों को पकड़ लिया. सबको रात भर बंधक बनाकर रखा गया.
यह भी पढ़ें- बिहारः CM नीतीश के बचपन के ‘सपनों’ की उड़ान में पंख लगाएगा ये नंबर- 9473400600, आप भी उठा सकते हैं फायदा
दूल्हे ने सच बताने का किया साहस
ग्रामीणों ने बताया कि सरेयां नरेंद्र के एक गांव में सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के दुधड़ा गांव से बारात आई थी. बहुत पहले से दोनों पक्षों द्वारा शादी की तैयारियां की जा रही थी. तैयारियों में कोई कमी नहीं रखी गई थी. दुधड़ा गांव के भोला साह ने भी अपने बेटे विनोद गुप्ता की बारात में कोई कमी नहीं की. शादी के लिए जब दूल्हे विनोद को मंडप में बुलाया गया और पंडित ने शादी के लिए वधु को बुलाकर रस्म शुरू की तो विनोद ने सच बताने का साहस दिखाते हुए सच बताया और कहा कि वह पहले से शादीशुदा है. उसके घरवाले जबरन उसकी शादी कर रहे हैं.
पंचायत ने लगाया 7.75 लाख का जुर्माना
सोमवार की सुबह यह बात हर तरफ फैल चुकी थी. सुबह क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने मामले को संभाला और पंचायत बैठाई. पंचायत में पंचों ने दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद वर पक्ष पर करीब 7.75 लाख का आर्थिक दंड लगाया. जिसे वर पक्ष ने देना स्वीकार किया तब जाकर मामला सुलझा. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे को दिए उपहार भी लौटा दिए.
ये भी पढ़ें- Patna News: बाईपास थाने में साढ़े छह घंटे तक मां-बेटी को बैठाया, ‘गायब’ रहा SHO, पटना के SSP ने फोन तक नहीं उठाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)