Bihar Crime: गोपालगंज में लूटपाट के दौरान पेंटर की चाकू मारकर हत्या, पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश का है मामला
Gopalganj News: मामला उचकागांव थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अनिल महतो के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच में जुट गई है.
गोपालगंज: जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सोमवार की रात लूटपाट के दौरान एक पेंटर की चाकू मारकर हत्या (Gopalganj News) कर दी. मंगलवार को शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अनिल महतो के रूप में हुई है. मामला उचकागांव थाना क्षेत्र के सांखे खास गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
मिली जानकारी के अनुसार अनिल महतो गांव के ही अपने रिश्तेदार मेघो महतो के साथ कपरपुरा में पेंटिंग का काम करने गया था. सोमवार की रात घर लौटने के दौरान छोटका सांखे के पास बदमाशों ने लूटपाट के दौरान अनिल महतो के पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. शव को पुलिया के पास से बरामद किया गया है. लोगों ने बताया कि अनिल महतो के तीन बच्चे हैं. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी- एसपी
वहीं, इस मामले को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. पूरे मामले का जांच कर जल्द ही खुलासा किया जाएगा. एसपी ने कहा कि हत्या की वारदात को अंजाम आपसी रंजिश में किया गया है. इस मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द इस घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.