Gopalganj News: दुर्गा पूजा मेले में खिलौने वाली पिस्टल से कर रहे थे लूटपाट, पुलिस ने शातिर गिरोह का किया पर्दाफाश
Police Arrest Nine Robbers: एसपी आनंद कुमार ने बताया कि अपराधियों के पास से लूटे गए छह मोटरसाइकिल, चाकू, खिलौने वाली पिस्टल, कई बैंकों के पासबुक और एटीएम बरामद हुए हैं.
गोपालगंज: शहर में दुर्गा पूजा मेले (Durga Puja Mela) के दौरान खिलौने वाली पिस्टल से चोरी और लूटपाट (Roberry and Theft Incidence) करने वाले गिरोह का बुधवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया. मेले में लूटपाट करने वाले गिरोह को दबोचते हुए पुलिस ने सात लूट और डकैती मामले का खुलासा किया है. साथ ही नौ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी इतने शातिर हैं कि खिलौने वाली पिस्टल से वारदात को अंजाम देते थे. लोगों को नकली हथियार दिखाकर डराते हुए लूटपाट कर रहे थे.
पुलिस ने शातिरों को पकड़ने का ऐसे बनाया प्लान
पुलिस को मंगलवार को लीड मिली कि लुटेरा गैंग के दो सक्रिय सदस्य श्रीपुर ओपी की तरफ बड़ी वारदात को अंजाम देने निकले हैं. वहीं सूचना मिलते ही एसपी आनंद कुमार ने हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया. इस दौरन मीरगंज थाना के भटवलिया गांव के अपराधी मनोज कुमार और फुलवरिया के संग्रामपुर गांव के पवन कुमार की गिरफ्तारी हुई. इन अपराधियों से पूछताछ के बाद गिरोह के मास्टर माइंड भटवलिया गांव के विशाल सिंह, अभय कुमार, विक्की कुमार, अंकित यादव, विक्की मिश्रा, अभिषेक कुमार और पियुष पांडेय को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें- Samastipur News: BJP नेता के बेटे की हत्या, महानवमी का मेला जाने के बाद से था लापता, सुबह मिला शव
पुलिसकर्मियों को करेंगे पुरस्कृत- एसपी
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि इन अपराधियों के पास से लूटे गए छह मोटरसाइकिल, चाकू, खिलौने वाली पिस्टल, लूटे के चार मोबाइल, लूट के 7300 रुपये और बैग समेत कई बैंकों के पासबुक और एटीएम बरामद किए गए हैं. सबसे बड़ी बात है कि ये लुटेरे नकली पिस्टल से सभी लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इनका 10 अपराधियों का गिरोह है जिसमें नौ लुटेरों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं एक अपराधी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गोपालगंज पुलिस ने एक डकैती समेत सात लूटकांड का उद्भेदन किया है. एसपी ने कहा कि पुलिस टीम ने बेहतर काम किया है इसलिए टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.