गोपालगंज: शहर के एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. वहीं, छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस के संचालक समेत दो युवतियां और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोड़ स्थित जय माता दी गेस्ट हाउस में की गई है. पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों से नगर थाने में लाकर पूछताछ कर रही है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.
छापेमारी में शामिल सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को डायल 112 नंबर पर सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. इस दौरान मौके से गेस्ट हाउस के संचालक समेत दो युवतियां और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीपीओं ने बताया कि सूचना मिली थी कि जय माता दी गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा है, जिसके बाद गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई थी. वहां से दो युवक और दो युवतियों के साथ गेस्ट हाउस के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Sheikhpura News: कल पिता ने की थी 3 वर्ष की बेटी की हत्या, आज उसकी भी मिली लाश; पत्नी ने कराया था केस दर्ज
ज्यादातर बाहर से आती थीं लड़कियां
इस संबंध में स्थानीय लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो बताया गया कि इस गेस्ट हाउस में ज्यादातर लडके और लड़कियां बाहर से आती थी. यहां एक कमरे के लिए ग्राहक से 1500 से 2000 हजार रुपये वसूला जाता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से यहां सेक्स रैकेट चल रहा था, जिससे काफी परेशानी होती थी. आए दिन बदमाश टाइप के लोग इलाके में आते रहते थे जो स्थानीय लड़कियों को गंदी नजर से देखते थे. वहीं, किसी ने डायल 112 नंबर से इसकी सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर लोगों को गिरफ्तार कर साथ ले गई.