Gopalganj News: नाबालिग का एकतरफा प्यार, लड़के के ‘पागलपन’ से गुस्साए ग्रामीणों ने घर से सामान निकालकर लगा दी आग
गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र का मामला है. रविवार की शाम मकतब से घर लौटने के दौरान एक शख्स ने आठवीं कक्षा की छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया था.
गोपालगंजः मांझागढ़ थाना क्षेत्र एक गांव में मकतब की छात्रा को सरेआम चाकू मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने सनकी शख्स को पकड़ लिया है. इसके बाद पीड़िता के बयान से यह मामला एकतरफा प्यार की ओर चला गया है. वहीं दूसरी ओर नाबालिग शख्स की इस हरकत से ग्रामीण इतने नाराज हो गए कि उन्होंने उसके घर से सामान निकालकर आग लगा दी. फिलहाल लड़की का इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस जांच भी कर रही है.
क्या है मामला?
बीते रविवार की शाम मकतब से घर लौटने के दौरान एक शख्स ने आठवीं कक्षा की छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया था. एक के बाद एक सात सेकेंड में 10 बार चाकू से हमला किया गया जिससे गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इसी घटना के बाद मांझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल के बयान के बाद फिर चर्चा में आए लालू प्रसाद यादव, हेमा मालिनी ने दी प्रतिक्रिया
घायल छात्रा का कहना है कि आरोपित मकतब की छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था जिसकी शिकायत उसने शिक्षक से की थी. छात्रा ने ये सभी कहा कि आरोपित एक लड़की को प्रपोज कर रहा था. इसी मामले में उस छात्रा की मदद करते हुए शिक्षक से शिकायत की थी. स्कूल में ही लड़का पहले पढ़ाई करता था, लेकिन उसके गलत आचरण को देख शिक्षकों ने मकतब से निकाल दिया था.
रविवार को जब स्कूल की छुट्टी हुई तो सभी घर जाने लगे. रास्ते में लड़का खड़ा था. उसके हाथ में चाकू था लेकिन किसी ने देखा नहीं थी. वह दौड़कर आया और चाकू मारने लगा. इस पूरे मामले में मकतब विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार वर्मा के मुताबिक छुट्टी के बाद विद्यालय के बाहर वारदात हुई है. अभिभावकों को समझाया जा रहा है. शिक्षकों को बच्चों को स्कूल लाने के लिए घर भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Janata Darbar: ‘मुख्यमंत्री तक जाता है कमीशन’, जनता दरबार में नीतीश कुमार के सामने ही युवक ने कह दी यह बड़ी बात