गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में स्वामी प्रकाशानंद माध्यमिक सह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को बिना यूनिफॉर्म के परीक्षा देने पहुंचे 150 छात्रों को प्रिंसिपल ने परीक्षा से वंचित करते हुए स्कूल कैंपस से बाहर निकाल दिया. उचकागांव प्रखंड के रघुआ जमसड़ स्थित इंटर कॉलेज में 10वीं के छात्रों को बाहर निकालने के बाद बवाल शुरू हो गया. नाराज छात्रों का कहना था कि बार-बार यूनिफॉर्म के लिए पैसे कहां से लाएं, अभिभावक एक से ज्यादा यूनिफॉर्म नहीं खरीदते हैं.
स्कूल में बुलानी पड़ गई पुलिस
इधर, परीक्षा से वंचित किए जाने पर नाराज छात्रों ने विद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. छात्र बिना यूनिफॉर्म के ही 10वीं की छमाही परीक्षा में शामिल करने के लिए मांग करने लगे. विद्यालय के बाहर छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानाध्यापक नंदलाल मांझी को पुलिस बुलानी पड़ी. उचकागांव थाने से पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाकर शांत कराया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, RCP सिंह जैसा हो… इस नारेबाजी पर आ गया JDU का जवाब, VIDEO
पहले दिन ही दी गई थी चेतावनी
वहीं छात्रों के हंगामा और प्रदर्शन किए जाने के कारण अफरा तफरी का माहौल रहा. प्रधानाध्यापक नंदलाल मांझी ने कहा कि किसी भी विद्यालय में अनुशासन जरूरी है. गुरुवार से परीक्षा ली जा रही है. पहले दिन ही यूनिफॉर्म में सभी छात्रों को आने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन अधिकतर छात्र बिना यूनिफॉर्म के ही आ गए थे. फिर भी गुरुवार को छात्रों का एग्जाम ले लिया गया था.
प्रिंसिपल ने कहा कि चेतावनी के बाद भी शुक्रवार को कई बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म के बिना ही आ गए. इसके चलते उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में एग्जाम से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि छात्र अगले दिन यूनिफॉर्म में आकर एग्जाम दे सकते हैं. वहीं जिस पेपर का एग्जाम छूट गया है, उसे एग्जाम समाप्ति के बाद उसके लिए दूसरी तिथि निकाली जाएगी, लेकिन स्कूल यूनिफॉर्म के बिना एग्जाम में बैठने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Explained: सीमांचल के सरकारी स्कूलों में आखिर कब से जारी है शुक्रवार की छुट्टी वाला 'नियम'? यहां जानिए सबकुछ