गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एनएच-27 पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यात्रियों से भरी टेम्पो ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में टेम्पो पर सवार दो महिलाओं की मौत (Gopalganj News) हो गई, जबकि एक अधेड़ यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद टेम्पो चालक फरार हो गया. घटना नगर थाने के बंजारी मोड़ के पास की है. मृतकों की पहचान महम्मदपुर थाने के बसंत छपरा गांव निवासी मंजय बैठा की 30 वर्षीय पत्नी चिंटू देवी और उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी फिरोज आलम की 55 वर्षीय पत्नी शायदा खातुन के रूप में हुई है.
एनएच-27 पर बालू और गिट्टी लोडेड ट्रकों की अवैध पार्किंग और टेम्पो चालक की लापरवाही से हादसा होने की बात सामने आई है.
जख्मी गोरखपुर रेफर
हादसे के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल में पहुंचाने के बाद जांच में पुलिस जुट गई. पुलिस के अनुसार टेम्पो में सवार आठ से 10 यात्री सासामुसा की ओर जा रहे थे. बंजारी मोड़ से टेम्पो जैसे ही आगे बढ़ी कि एनएच-27 पर पहले से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. मौके पर ही चिंटू देवी नाम की एक महिला की मौत हो गई. वहीं, इलाज के दौरान सदर अस्पताल में शायदा खातुन नाम की महिला की मौत हो गई. गंभीर रूप से जख्मी यात्री कुचायकोट थाना क्षेत्र के हाता मठिया गांव निवासी 45 वर्षीय दिलीप मांझी को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस इस मामले में टेम्पो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं, हादसे में जान गंवानेवाली चिंटू देवी अपने ससुराल से मायके छठ पूजा के लिए जा रही थी. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बसंत छपरा से मायके कुचायकोट थाने के दऊदा विशुनपुर छठ पूजा की सामान लेकर जा रही थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढे़ं: Bettiah Crime News: बेतिया में दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर मार डाला, बेटी के यहां पहुंचा था पिता, सामने आई ये बात