Gopalganj News: फास्टिंग में खाने के लिए बाजार से फल लेकर घर पहुंचे थावे डायट के लेक्चरर, कर ली खुदकुशी
Lecturer Committed Suicide: मामला गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र का है. सोमवार की रात पंखे से लटककर मदन मोहन राय ने खुदकुशी की है. पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में थावे डायट के लेक्चरर मदन मोहन राय ने खुदकुशी (Suicide) कर ली है. सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता ने नगर मोहल्ले में किराए के मकान में खुदकुशी की है. मृतक लेक्चरर यूपी के आजमगढ़ के रहनेवाले मदन मोहन राय बताए जा रहे. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उनका शव बाहर निकाला है. वहां से पुलिस ने एक सुसाइड नोट और मोबाइल जब्त किया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
सुसाइड नोट बरामद
बताया जाता है कि रस्सी का फंदा बनाकर पंखा से लटककर मदन मोहन राय ने खुदकुशी की है. कमरे के बाहर मृतक का चप्पल पड़ा था. पुलिस ने एक सुसाइड नोट और मोबाइल जब्त किया है. सुसाइड नोट में क्या लिखा है, खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है. जिस कमरे में लेक्चरर ने सुसाइड किया उस कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था. फिलहाल दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकालकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने में जुटी है. मदन मोहन राय 2 जुलाई 2020 से गोपालगंज के थावे डायट में कार्यरत हैं.
बाजार से फल लाने के कुछ देर बाद ही सुसाइड
डायट के प्राचार्य अनुराग मिश्र ने बताया कि अधिवक्ता नगर मोहल्ले में किराए के मकान में तीसरी मंजिल पर लेक्चरर मदन मोहन राय रहते थे. उसी मकान में प्राचार्य भी दूसरी मंजिल पर रहते थे. बताया जाता है कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद सब कुछ ठीक-ठाक था. मदन मोहन राय ने मंगलवार को फास्टिंग रखने के लिए बाजार से फल खरीदा और कमरे में पहुंचने के बाद देर रात ही सुसाइड कर लिया.
जांच के बाद ही हो सकता कुछ स्पष्ट
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. इंस्पेक्टर ने जांच करने के बाद कमरे के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी है. नगर इंस्पेक्टर ने कहा कि मामला खुदकुशी का है इसलिए पुलिस कई बिंदु पर जांच कर रही है. वहीं, एसपी आनंद कुमार ने सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया है.